---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘सीमा हैदर से अपने चारों बच्चे वापस लूंगा’, गुलाम हैदर ने वीडियो में फिर दोहराया

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने आतंकी हमले के बाद वीडियो में जताई नाराज़गी। कहा- सीमा की टांगें कांप रही हैं, बच्चों को वापस लाऊंगा। सचिन मीना को बताया काला बैंगन।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 25, 2025 13:33
Seema Haider
Seema Haider

Seema Haider: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रुख सख्त हो गया है। पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिया गया है और जो लोग भारत में रह रहे हैं उन्हें वापस पाक जाने का आदेश मिल चुका है। ऐसे में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसी बीच उसके पाकिस्तानी पति का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने कहा कि वो हार नहीं मानेगा और अपने 4 बच्चों को वापस पाने के लिए लड़ाई लड़ता रहेगा। उसने ये भी कहा कि अब सीमा हैदर की टांगें कांप रही हैं। उसने सचिन मीना, सीमा हैदर और वकील एपी सिंह कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

सीमा हैदर को मिल चुकी है शिकस्त

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो बनाया और उसमें बताया कि सीमा हैदर को अब शिकस्त तो मिल चुकी है। अब उसकी डर से टांगें कांप रही है। गुलाम ने कहा कि उसने जो किया है उसकी कोई माफी नहीं हो सकती। गुलाम ने सीमा पर तीखा हमला किया और बोला कि उसमें इतनी हिम्मत नहीं है कि वो उसके सामने आकर बात करे, क्योंकि उसे पता है कि उसने गलत किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर का बदला नाम, भारत में रहने के लिए छोड़ा पाकिस्तानी नाम

सचिन को बताया काला बैंगन

सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने सीमा के भारतीय पति सचिन मीना को काला बैंगन और दलाल बताया है। उन्होंने कहा कि सचिन दलाली करता है, सीमा ठुमके लगाती है और वो पैसे कमाते हैं। गुलाम ने कहा कि हैदर सीमा को उसके काले कारनामों पर से पर्दा हटा रहा है और उसे शीशा दिखाने की कोशिश कर रहा है। उसने कहा कि वो अपने बच्चों की वापसी चाहता है। वो अपनी आवाज भारत तक जरूर पहुंचाएगा और अपनी लड़ाई को नहीं रोकेगा। जब तक सांस है वो अपने बच्चों के लिए लड़ेगा।

---विज्ञापन---

क्या सीमा की होगी पाकिस्तान वापसी?

सीमा हैदर के भारत रहने पर अब कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों का प्रश्न है कि क्या सीमा हैदर पाकिस्तान वापस जाएगी। इसी बीच सीमा के वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा ने हिंदुस्तानी सचिन मीना से शादी कर ली है और अब वो हिंदू धर्म मानती है। ऐसे में भारतीय से शादी करने की वजह से उसे भारत में रहने का हक है। कोर्ट में केस है जो भी उसका नतीजा होगा वो मान्य होगा। वहीं खबर ये भी आ रही है कि सीमा हैदर ने अपना नाम बदल लिया है। अब वो सीमा हैदर नहीं बल्कि सीमा मीना बन गई है।

यह भी पढ़ें: Video: भारत में रहने के लिए सीमा हैदर के पास क्या तर्क? या लौटना होगा पाकिस्तान

First published on: Apr 25, 2025 01:33 PM

संबंधित खबरें