पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सीमा हैदर भी खूब सुर्खियों में है। पहले उसके पाकिस्तान वापस जाने या नहीं जाने पर चर्चा छिड़ी रही, ताजा मामला सीमा हैदर के घर में किसी शख्स के जबरन घुसने का है। सीमा हैदर ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि गुजरात के सुरेंद्रनगर का रहने वाला तेजस जबरन उसके घर में घुस गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसने पुलिस को कई जानकारियां दी। उसने पुलिस को बताया कि सीमा हैदर ने उस पर काला जादू कराया है। रबूपुरा कोतवाली के इंचार्ज सुजीत उपाध्याय ने मामले की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें:3 साल की बच्ची का ‘मृत्यु तक उपवास’; 10 मिनट में त्यागे प्राण, जानें मां-बाप को क्यों लेना पड़ा फैसला?
गुजरात से ट्रेन में दिल्ली तक आया
रबूपुरा कोतवाली के इंचार्ज सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सीमा हैदर के घर में घुसने वाला तेजस गुजरात के सुरेंद्रनगर का रहने वाला है। वह मानसिक रूप से तनाव में है। तेजर से शनिवार शाम करीब 7 बजे सीमा हैदर के घर में घुसने की कोशिश की। वह गुजरात से नई दिल्ली ट्रेन से पहुंचा। दिल्ली रेलव स्टेशन से बस लेकर नोएडा आया और सीमा के गांव तक पहुंचा। तेजस ने बताया कि उसके मोबाइल फोन में सीमा हैदर की तस्वीरें और स्क्रीनशॉट हैं। वह 17 घंटे 28 मिनट में 1107 किलोमीटर का सफर तय करके सीमा हैदर के घर तक पहुंचा, क्योंकि सीमा ने तेजस पर काला जादू कराया हुआ है।
यह भी पढ़ें:‘हां आतंकियों को ट्रेनिंग देते थे’; पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बाद बिलावल भुट्टो का कबूलनामा
सीमा ने क्या आरोप लगाए?
पुलिस को दी शिकायत में सीमा हैदर ने आरोप लगाया है कि शख्स उसके घर में जबरन घुसा। पहले वह उसके घर के बाहर हंगामा करता रहा। उसने मेन गेट को पीटा। उस पर पैर मारे। गेट खुल गया तो वह अंदर आ गया और उसने सीमा से मारपीट शुरू कर दी। आरोप हैं कि तेजस ने सीमा को थप्पड़ मारे और गला घोंटने की कोशिश की। सीमा के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े आए और उन्होंने तेजस की पिटाई की। उसे पकड़कर बंधक बना लिया और पुलिस को फोन किया।
यह भी पढ़ें:‘प्लीज गेट खोलें, पति-बेटी…’; पढ़ें उन लोगों की आपबीती, जिन्हें पाकिस्तान ने नहीं अपनाया
कौन है सीमा हैदर?
बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की निवासी है। मई 2023 में वह अपने बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत में घुसी थी और अपने प्रेमी नोएडा निवासी सचिन मीणा से शादी कर ली थी। पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से उसके 4 बच्चे हैं और अब सचिन मीणा से उसे एक बेटी हुई है। सचिन मीणा से शादी होने का दावा करते हुए वह मई 2023 से अब तक भारत में ही रह रही है।