SBSP Nishad Party MLA Non Bailable Warrant: यूपी में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल ओपी राजभर की पार्टी सुभाषपा और निषाद पार्टी के विधायक के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। सुभाषपा विधायक बेदी राम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे के खिलाफ लखनऊ के स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट में गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने यह वारंट 2006 में रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा के पेपर लीक के संबंध में जारी किया है।
बता दें कि मामले में कोर्ट ने दोनों विधायकों समेत 19 अन्य लोगों के लिए भी ये वारंट जारी किया है। बता दें कि रेलवे की गु्रप डी परीक्षा से एक दिन पहले सुभाषपा विधायक बेदीराम से पेपर बरामद हुआ था। मामले में एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए बेदीराम, विपुल दुबे समेत 16 लोगों को अरेस्ट किया था। 25 फरवरी 2006 को लखनऊ के आलमबाग इलाके से एसटीएफ ने उनको अरेस्ट किया था। एसटीएफ ने कृष्णा नगर थाने में गैंगस्
टर एक्ट में मामला भी दर्ज करवाया था। मामले में विधायक बेदी राम समेत 19 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी। कोर्ट ने 26 जुलाई को सभी आरोपियों को हाजिर रहने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ेंः यूपी में एक और ‘ज्योति मौर्या’, जिसे ‘मजदूरी’ कर पढ़ाया, अफसर बनते ही उसने पति को ठुकराया
जानें कौन हैं बेदी राम और विपुल दुबे
बता दें कि निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे वर्तमान में भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक हैं। उन्होंने 2022 के चुनाव में सपा के राम किशोर बिंद को हराया था। वहीं बेदीराम गाजीपुर की जखनियां सीट से विधायक हैं। उन्होंने 2022 में सुभाषपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था। वे सुभाषपा के संयोजक ओपी राजभर के करीबी माने जाते हैं। उन पर राजस्थान और एमपी में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों इनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे नीट परीक्षा में पास कराने की बात कह रहे थे। हालांकि उन्होंने पेपर लीक से इंकार किया था।
ये भी पढ़ेंः मायावती का नया सियासी पैतरा, सोशल इंजीनियरिंग की जगह PDM होगा प्रयोग