---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सौरभ राजपूत और साहिल में क्या अंतर? एक ‘मुस्कान’ के लिए कैसे उजड़े दो परिवार

मेरठ के सौरभ राजपूत और मुस्कान केस में रोजाना बड़े खुलासे हो रहे हैं। एक तरफ सौरभ था जिसने घरवालों के खिलाफ जाकर मुस्कान से शादी की। दूसरी तरफ मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल के लिए उसे मार डाला। आइए जानते हैं सौरभ और साहिल दोनों में क्या अंतर है...

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 20, 2025 11:34
saurabh Rajput muskan case
saurabh Rajput muskan case

मेरठ का सौरभ राजपूत मर्डर केस इन दिनों खबरों में छाया हुआ है। प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। दावा किया जा रहा है कि मुस्कान रस्तोगी और साहिल ने मर्डर की साजिश रची और लंदन से भारत लौटे सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। सौरभ ने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर मुस्कान से शादी की, लेकिन मुस्कान ने उसे ही अपने प्रेमी संग मिलकर उसे बेरहमी से मार डाला। लड़की ने खुद अपने जुर्म को अपने माता-पिता के सामने कबूला। इसके बाद मुस्कान की मां ने भी अपनी बेटी को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही और सौरभ के लिए इंसाफ मांगा। साहिल के परिवार वालों ने भी कहा है कि वो मुस्कान के इशारों पर ही काम करता था। वो जो कहती थीं  वहीं सोशल मीडिया पर सौरभ और साहिल के बीच के फर्क पर चर्चा तेज है। जान लेते हैं कि सौरभ और साहिल में क्या अंतर है?

पढ़ाई के मामले में

सौरभ राजपूत और साहिल के बीच के अंतर की बात करें तो सौरभ पढ़ा-लिखा और डिसेंट इंसान था। जबकि साहिल कम पढ़ा हुआ व्यक्ति था जिसमें शायद सही और गलत के बीच में फर्क करने का भी दिमाग नहीं था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दंगों का ठीकरा फिल्म पर फोड़ना कितना जायज, सामना ने लिखा-कुदाल, फावड़ा और ‘छावा’!

नौकरीपेशा

साहिल और सौरभ में से सौरभ वेल सेटल्ड और अच्छी नौकरी करने वाला था। वो मर्चेंट नेवी में था और लंदन में काम कर रहा था। सौरभ लंदन से ही अपनी पत्नी और परिवार वालों से मिलने के लिए भारत लौटा था जो हमेशा के लिए काल के गाल में समा गया। जबकि साहिल के पास नौकरी ही नहीं थी। वो मुस्कान की बदौलत ही अपनी जिंदगी का गुजर-बसर कर रहा था, क्योंकि वो ही उसे अपने पति की कमाई में से पैसा देती थी।

---विज्ञापन---

नशे की लत

सौरभ लंदन में जॉब करता था और मर्चेंट नेवी में था। हालांकि वो ड्रिंक करता था लेकिन खास मौके पर। वहीं साहिल को नशे की लत थी। उसके पड़ोसियों ने भी इस बारे में सहमति जताई है कि साहिल को नशे की लत थी।

पैसों के मामले में

साहिल और सौरभ दोनों की आर्थिक स्थिति में भी जमीन आसमान का फर्क था। जहां सौरभ 50 लाख के घर का मालिक था और लग्जरी लाइफ जीता था। वहीं साहिल एक टूटे-फूटे से मकान में रहता था। जिस कमरे में वो रहता था उसकी हालत काफी जर्जर थी।

पारिवारिक स्थिति

सौरभ और साहिल की पारिवारिक स्थिति में भी बहुत फर्क था। सौरभ की बहन चिंकी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो और उनका परिवार आर्थिक रूप से मजबूत है। उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। जबकि साहिल एक गरीब परिवार से आता है।

यह भी पढ़ें: तू सावधान रहना… वो करेक्टर से खराब है, सौरभ की बहन ने बताई मुस्कान की काली करतूत

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 20, 2025 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें