---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

जेलर ने साहिल के बालों पर चलवाई कैंची, जेल से सामने आया नया वीडियो

सौरभ केस में मेरठ जेल में बंद साहिल शुक्ला का लुक पूरी तरह बदल दिया गया है। लंबे बालों वाले साहिल को अब पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने खुद बताया कि उसके बाल काट दिए गए हैं।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 27, 2025 11:19
Muskan and Sahil news

सौरभ मर्डर केस के आरोपी साहिल शुक्ला मेरठ जेल में बंद हैं। साहिल ने प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी के साथ मिलकर सौरभ का मर्डर कर दिया था। इसके बाद दोनों ने मिलकर बॉडी के दो टुकड़े किए और उसे नीले ड्रम में डाल सीमेंट से जमा दिया। अब साहिल और मुस्कान जेल में बंद हैं और नशे का आदी होने की वजह से वहां उनका इलाज चल रहा है और काउंसलिंग भी हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि साहिल का लुक बदल दिया है और अब उसे पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने भी इस बात की पुष्टि की है। आइए जान लेते हैं कि उसके साथ ऐसा किया हुआ।

जेल में मिलने आई थी साहिल की नानी

19 मार्च को जेल गए साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी से उनका कोई भी रिश्तेदार जेल में मिलने नहीं गया था,लेकिन बीते दिन साहिल की नानी उससे मिलने पहुंची। जेल अधीक्षक ने बताया कि उसकी नानी उससे मिलने आई थी, लेकिन रिश्तेदारों से मिलना एक पर्सनल मीटिंग होती है जिसे रिवील नहीं किया जा सकता। हालांकि अभी तक मुस्कान से मिलने के लिए कोई भी नहीं आया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मेरठ जेल में साहिल से मिलने पहुंचा कोई अपना, जानें मुस्कान के प्रेमी की हालत कैसी

साहिल का बदला लुक

आपने साहिल को तो देखा ही है, ढाई फिट लंबे-लंबे बाल रखने वाला लड़का एकदम फंकी लुक में नजर आ रहा था। जेल में जाने के बाद अब साहिल के बाल काट दिए गए हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में कुछ नियम-कानून होते हैं। जेल में लंबे बाल रखने का कोई प्रावधान नहीं है खासतौर पर पुरुषों के लिए। ऐसे में साहिल के बाल कटवा दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

साहिल ने खुद की थी बाल कटवाने की मांग

जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में लंबे बाल रखने का कोई नियम नहीं है, लेकिन साहिल ने अपने बाल कटवाने की खुद मांग की थी। वो चाहता था कि उसके छोटे-छोटे बाल हो जाएं, ऐसे में जेल में नाई तो होते ही हैं तो उसके बाल कटवा दिए गए हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लंबे-लंबे बाल रखने वाले साहिल के अचानक से छोटे-छोटे बाल कर दिए जाएं तो उसे पहचान पाना तो मुश्किल होगा ही।

यह भी पढ़ें: मुस्कान की चाल में कैसे फंसा साहिल! स्नैपचैट से खुलासा, देखें कैसे-कैसे किए मैसेज?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 27, 2025 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें