सौरभ मर्डर केस के आरोपी साहिल शुक्ला मेरठ जेल में बंद हैं। साहिल ने प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी के साथ मिलकर सौरभ का मर्डर कर दिया था। इसके बाद दोनों ने मिलकर बॉडी के दो टुकड़े किए और उसे नीले ड्रम में डाल सीमेंट से जमा दिया। अब साहिल और मुस्कान जेल में बंद हैं और नशे का आदी होने की वजह से वहां उनका इलाज चल रहा है और काउंसलिंग भी हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि साहिल का लुक बदल दिया है और अब उसे पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने भी इस बात की पुष्टि की है। आइए जान लेते हैं कि उसके साथ ऐसा किया हुआ।
जेल में मिलने आई थी साहिल की नानी
19 मार्च को जेल गए साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी से उनका कोई भी रिश्तेदार जेल में मिलने नहीं गया था,लेकिन बीते दिन साहिल की नानी उससे मिलने पहुंची। जेल अधीक्षक ने बताया कि उसकी नानी उससे मिलने आई थी, लेकिन रिश्तेदारों से मिलना एक पर्सनल मीटिंग होती है जिसे रिवील नहीं किया जा सकता। हालांकि अभी तक मुस्कान से मिलने के लिए कोई भी नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: मेरठ जेल में साहिल से मिलने पहुंचा कोई अपना, जानें मुस्कान के प्रेमी की हालत कैसी
साहिल का बदला लुक
आपने साहिल को तो देखा ही है, ढाई फिट लंबे-लंबे बाल रखने वाला लड़का एकदम फंकी लुक में नजर आ रहा था। जेल में जाने के बाद अब साहिल के बाल काट दिए गए हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में कुछ नियम-कानून होते हैं। जेल में लंबे बाल रखने का कोई प्रावधान नहीं है खासतौर पर पुरुषों के लिए। ऐसे में साहिल के बाल कटवा दिए गए हैं।
मेरठ जेल में बंद साहिल के बालों को काटा गया। जल्द साहिल का अब एक नया लुक सामने आएगा। साहिल के ढाई फीट के बालों पर जेल के नाई ने कैंची चला दी है। सौरभ हत्याकांड में आरोपी है साहिल शुक्ला। #meerut pic.twitter.com/uCwj544zZM
— shalu agrawal (@shaluagrawal3) March 26, 2025
साहिल ने खुद की थी बाल कटवाने की मांग
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में लंबे बाल रखने का कोई नियम नहीं है, लेकिन साहिल ने अपने बाल कटवाने की खुद मांग की थी। वो चाहता था कि उसके छोटे-छोटे बाल हो जाएं, ऐसे में जेल में नाई तो होते ही हैं तो उसके बाल कटवा दिए गए हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लंबे-लंबे बाल रखने वाले साहिल के अचानक से छोटे-छोटे बाल कर दिए जाएं तो उसे पहचान पाना तो मुश्किल होगा ही।
यह भी पढ़ें: मुस्कान की चाल में कैसे फंसा साहिल! स्नैपचैट से खुलासा, देखें कैसे-कैसे किए मैसेज?