---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

तीन पिस्टल से फायरिंग, लाइसेंसी हथियारों की जांच करेगी पुलिस; संभल हिंसा की जांच में और क्या खुलासे?

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है। हिंसा के बाद सामने आया था कि विदेशी कारतूसों से फायरिंग की गई है। अब पुलिस ने इलाके में लाइसेंसी हथियारों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Dec 7, 2024 17:58
Sambhal violence

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जो हिंसा भड़की थी, उसकी आड़ में विदेशी कारतूसों का प्रयोग फायरिंग में हुआ था। पुलिस के अनुसार 3 अलग-अलग बोर के हथियारों से फायरिंग की गई थी। हालांकि फायरिंग करने वालों के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की पहचान होगी। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के अनुसार मामले की जांच में दो स्पेशल टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें आरोपियों के बारे में पता लगा रही हैं। पुलिस को दो कारतूस और 8 खोखे भी मिले हैं।

ये भी पढ़ें: ‘तुम्हारे बाप को कोई गोली मार देता तो क्या करते…’, यूपी प्रशासन पर क्यों भड़के बीजेपी नेता जय प्रकाश निषाद?

---विज्ञापन---

एक 9MM का कारतूस और पाकिस्तानी निर्मित खोखा मिला है। एक 312 बोर और दूसरा 7.65MM का कारतूस मिला है। 3 खोखे अमेरिकी हैं। पुलिस के अनुसार 3 अलग-अलग पिस्टल से फायरिंग की गई थी। .32 बोर के खोखे स्वदेशी हैं या विदेशी, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार मस्जिद के पीछे पड़ते इलाके से ये खोखे बरामद किए गए हैं। शनिवार को दोबारा जांच की गई है। 24 नवंबर को मस्जिद का सर्वे करने के लिए टीम गई थी। जिसके बाद भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के भड़काने के बाद हिंसा शुरू हुई थी। इस दौरान फायरिंग भी की गई। यूपी पुलिस की विशेष टीमें मामले की जांच कर रही हैं।

संभल में 3 दुकानों पर बिकते हैं कारतूस

नखासा तिराहा, मोहल्ला कोटगर्वी और हिंदूपुरा खेड़ा में खूब हिंसा हुई थी। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में काफी लोग ऐसे हैं, जिनके पास लाइसेंसी हथियार है्ं। पुलिस को आशंका है कि बवाल के बीच लाइसेंसी हथियारों का प्रयोग भी किया गया। लाइसेंसी हथियार रखने वाले लोगों की जांच होगी। इन लोगों के पास कितने कारतूस हैं, कितनों का यूज किया? पूरा हिसाब लिया जाएगा। इन इलाकों में लगभग 20 हजार लोग रहते हैं। अगर किसी के हथियार का यूज हिंसा में मिला तो लाइसेंस रद्द होगा। आरोपी की गिरफ्तारी होगी।

ये भी पढ़ें: BSP नेता को बेटे की शादी सपा विधायक की बेटी से करानी पड़ी महंगी, मायावती ने पार्टी से निकाला

संभल सिटी में लगभग 3 दुकानें ऐसी हैं, जहां लाइसेंसी हथियारों के लिए कारतूसों की बिक्री होती है। इन दुकानों के मालिकों से भी डाटा जुटाया जाएगा। कारतूसों की बिक्री और खपत का मिलान होगा। SIT मामले की जांच में जुटी है। बैलिस्टिक्स विशेषज्ञ मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही उनकी रिपोर्ट आ जाएगी।

First published on: Dec 07, 2024 05:58 PM

संबंधित खबरें