---विज्ञापन---

Sambhal Cold Storage Accident: कोल्ड स्टोरेज के दोनों मालिक हल्द्वानी से गिरफ्तार, हादसे में 14 मजदूरों की गई थी जान

Sambhal Cold Storage Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) जिले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक रोहित अग्रवाल और अंकित अग्रवाल को पुलिस ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) से गिरफ्तार किया है। कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से हुए हादसे में 14 लोगों के मौत के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 13, 2024 18:06
Share :
Sambhal Cold Storage Accident, Sambhal, UP News

Sambhal Cold Storage Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) जिले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक रोहित अग्रवाल और अंकित अग्रवाल को पुलिस ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) से गिरफ्तार किया है। कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से हुए हादसे में 14 लोगों के मौत के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

जिलाधिकारी और डीआईजी ने पुष्टि

जानकारी के मुताबिक डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर और जिलाधिकारी संभल मनीष बंसल ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुष्टी की है। बता दें कि संभल जिले के चंदौली इलाके में गुरुवार (16 मार्च) को कोल्ड स्टोरेज की छत भरभरा कर गिर गई थी। इस दौरान यहां काफी संख्या में मजदूर आलू की लदाई के काम में लगे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।

राहत कार्य में लगे NDRF और SDRF

प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि छह के नीचे करीब 20-25 मजदूर दबे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को बुलाया गया। टीमों ने मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कुल 14 लोगों की इस हादसे में मौत हुई है। जबकि 10 लोगों को मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः Sambhal Cold Storage Accident: मरने वालों की संख्या हुई 14, घायलों से मिलने संभल पहुंचे CM योगी

सीएम योगी ने किया था 2-2 लाख रुपये की मदद का ऐलान

हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया। साथ ही कहा कि जो घायल अस्पताल में भर्ती हैं, उनका मुफ्त इलाज होगा। साथ ही शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंच कर सीएम ने घायलों से मुलाकात की। उनका हाल जाना।

हादसे के बाद पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा

शासन की ओर से मंडल स्तर के अधिकारियों को इस हादसे की जांच के बाद जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि हादसे के बाद अधिकारियों ने कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिक रोहित अग्रवाल और अंकित अग्रवाल को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

(Diazepam)

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Mar 18, 2023 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें