Sambhal Cold Storage Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) जिले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक रोहित अग्रवाल और अंकित अग्रवाल को पुलिस ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) से गिरफ्तार किया है। कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से हुए हादसे में 14 लोगों के मौत के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिलाधिकारी और डीआईजी ने पुष्टि
जानकारी के मुताबिक डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर और जिलाधिकारी संभल मनीष बंसल ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुष्टी की है। बता दें कि संभल जिले के चंदौली इलाके में गुरुवार (16 मार्च) को कोल्ड स्टोरेज की छत भरभरा कर गिर गई थी। इस दौरान यहां काफी संख्या में मजदूर आलू की लदाई के काम में लगे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।
Sambhal cold storage godown collapse | Cold storage owners Rohit Agarwal and Ankit Agarwal arrested by Sambhal police from Haldwani in Uttarakhand.
(Source: Sambhal police) pic.twitter.com/aAiLA7Uemv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 18, 2023
राहत कार्य में लगे NDRF और SDRF
प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि छह के नीचे करीब 20-25 मजदूर दबे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को बुलाया गया। टीमों ने मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कुल 14 लोगों की इस हादसे में मौत हुई है। जबकि 10 लोगों को मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः Sambhal Cold Storage Accident: मरने वालों की संख्या हुई 14, घायलों से मिलने संभल पहुंचे CM योगी
#WATCH | Sambhal cold storage godown collapse: Cold storage owners Rohit Agarwal and Ankur Agarwal have been arrested and action is being taken against them. 14 people died in this incident and 10 people were rescued: Moradabad DIG Shalabh Mathur#UttarPradesh pic.twitter.com/9Nl7IO3ANu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 18, 2023
सीएम योगी ने किया था 2-2 लाख रुपये की मदद का ऐलान
हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया। साथ ही कहा कि जो घायल अस्पताल में भर्ती हैं, उनका मुफ्त इलाज होगा। साथ ही शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंच कर सीएम ने घायलों से मुलाकात की। उनका हाल जाना।
हादसे के बाद पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
शासन की ओर से मंडल स्तर के अधिकारियों को इस हादसे की जांच के बाद जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि हादसे के बाद अधिकारियों ने कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिक रोहित अग्रवाल और अंकित अग्रवाल को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
(Diazepam)
Edited By