राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। इस मामले को लेकर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने के लिए सपा नेता रामजी लाल सुमन को लताड़ा है। वहीं, मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह ने सपा सांसद सुमन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस हंगामे के बीच सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने इस बयान को लेकर सफाई दी और कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।
“मुसलमान बाबर की औलद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो”
---विज्ञापन---◆ सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा #Babar | Rana Sanga | Ramji Lal Suman pic.twitter.com/CQTvEIFcvs
— News24 (@news24tvchannel) March 22, 2025
---विज्ञापन---
रामजी लाल सुमन के बदले सुर
राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर हो रहे विवाद के बीच सपा नेता रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में दिए अपने बयान पर कहा कि मैंने किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया है। मैंने केवल इतिहास के तथ्य को बताया है। सदन में गृह मंत्रालय के कामकाज को लेकर चर्चा चल रही थी। होली से देखा जा रहा था कि मुस्लिम समाज को लेकर तमाम तरह के बयान जा रहे थे, जो देश के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं हैं। बार-बार कहा जाता है कि भारत के मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर बाबर को हिंदुस्तान लेकर कौन आया? मैंने वही बताया कि राणा सांगा ने बाबर को बुलाया था। मेरा उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाने नहीं था।
यह भी पढ़ें: Exclusive: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वाले ध्यान दें! सुबह 11 बजे तक घर से न निकलें, पुलिस ने रूट किया बंद, जानें वजह
राजस्थान के सीएम और डिप्टी सीएम ने लताड़ा
बता दें कि राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सपा नेता के बयान की निंदा करते हुए कहा कि रामजी लाल सुमन ने सिर्फ राजस्थान की 8 करोड़ जनता को ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों की भावना को आहत किया है। वहीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सपा सांसद के इस बयान को शर्मनाक और निंदनीय बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रामजी लाल सुमन को अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।