Akhilesh Yadav accused BJP of spying phone: मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर सपा मुख्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा को प्लास्टिक से ढक रखा था। मैं सिर्फ इस बार नहीं बल्कि जब-जब सरकार गेट बन्द करेंगी, तब-तब गेट फांद कर जाऊंगा। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा पर फोन की जासूसी करने का आरोप लगाया है।
‘हर बार गेट फांद कर जाऊंगा’ : अखिलेश यादव
आपको बता दें कि बीते 11 अक्टूबर को जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर लखनऊ में जेपीएनआईसी (JPNIC) पर जोरदार हंगामा हुआ था। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे लेकिन इसके ठीक पहले ही LDA ने JPNIC के मेन गेट पर ताला लगा दिया था, इससे आक्रोशित सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का मेन गेट फांदकर अंदर गए थे, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई थी। कुछ समय बीतने के बाद आज यानी मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा को प्लास्टिक से ढक रखा था। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सिर्फ इस बार गेट नहीं फांदा नहीं बल्कि जब-जब सरकार गेट बन्द करेंगी, तब-तब ऐसे ही गेट फांद कर जाऊंगा।
‘नेताओं के फोन हैक करा रही सरकार’
प्रेस वार्ता के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि एप्पल कंपनी से मेरे पास मेल आया है, जिससे पता चला कि मेरे एप्पल फोन को हैक किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पहले जो सरकार थी, उस सरकार में भी हमारे पूरे परिवार के फोन की जासूसी कराई थी और वो सरकार चली गई, अब ये सरकार भी जाने वाली है। उन्होंने कहा, ‘बहुत दुख की बात है कि इस तरह का काम किया जा रहा है। मेरे फोन पर एक मैसेज आया, जिससे मुझे जानकारी हुई कि राज्य की एजेंसी मोबाइल में जासूसी कर रही है’। इसके बाद उन्होंने कहा कि पूरी जनता आपके खिलाफ है तो जासूसी करके क्या करेंगे। अब जासूसी करने से कुछ नहीं होने वाला हैं, जब जनता ही आपके साथ नहीं है।”