---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

एक्‍ट्रेस ने लगाए बीजेपी नेता पर यौन शोषण के आरोप, पद से दिया इस्‍तीफा

Uttar Pradesh News: सहारनपुर बीजेपी महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पुनीत त्यागी ने खुद को निर्दोष बताया है। बता दें कि एक अभिनेत्री ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। विस्तार से आपको मामले के बारे में बताते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Oct 16, 2024 19:41
Uttar Pradesh News,

Saharanpur News: (गौरव मिश्रा, सहारनपुर) एक फिल्म अभिनेत्री ने यूपी के सहारनपुर बीजेपी महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। रोती हुई एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद अब पुनीत त्यागी ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि जो आरोप महिला ने लगाए हैं, वे निराधार हैं। खुद को निर्दोष बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन जो फैसला लेगा, उनको मंजूर होगा। जिस एक्ट्रेस ने पुनीत त्यागी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, वह मुंबई की रहने वाली है। अभिनेत्री ने अपने फेसबुक पेज और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक के बाद एक वीडियो जारी किए। वहीं, पुनीत त्यागी का कहना है कि मामले में जो भी सच्चाई है, वह जल्द सबके सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें:अब आई B-Tech पानीपुरी वाली महिला, Thar से बेचने आती हैं गोलगप्पे; आनंद महिंद्रा भी कर चुके तारीफ

---विज्ञापन---

फिल्म अभिनेत्री वीडियो में रोती नजर आ रही है। वह कहती है कि पति से अलग होने के बाद बेटे संग अलग रह रही थी। इसी बीच पुनीत त्यागी से उसका संपर्क हुआ। पुनीत ने उनके बेटे को कई बार गिफ्ट दिए। कई बार दूसरा सामान दिया और जताया कि वह उन लोगों की परवाह करते हैं। इसके बाद बेटे के जरिए उनके नजदीक आए और यौन उत्पीड़न किया। एक्ट्रेस ने कहा कि उसका मन कर रहा है कि आत्महत्या कर लूं। लेकिन खुद को बेटे के लिए जिंदा रख रही हूं। पीएम, यूपी के सीएम और कई मंत्रियों को सोशल मीडिया के जरिए अपनी आपबीती शेयर कर चुकी हूं। लेकिन कोई उसकी सुनवाई नहीं कर रहा है।

250 फिल्मों में काम कर चुकी है ये अभिनेत्री

एक्ट्रेस वीडियो में कह रही है कि ऐसे इंसान को राजनीति से दूर किया जाए। उसे और बेटे को कुछ हो गया तो इसको माफ मत करना। उसने मेरी भावनाओं के साथ खेल किया है। अभिनेत्री का आरोप है कि पुनीत उसकी जानकार महिलाओं से भी चैटिंग करते हैं। कुछ स्थानीय नेता मामले को मैनेज करने में लगे हैं। बता दें कि जिस अभिनेत्री ने आरोप लगाए हैं, वह 250 हिंदी, गुजराती और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है। एक ऑडियो भी एक्ट्रेस का वायरल हो रहा है। एक फिल्म में ये एक्ट्रेस मिथुन दा की बहन का रोल निभा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:अर्श डल्ला, गोल्डी बराड़ से लखबीर सिंह तक… कनाडा में छिपे हैं पंजाब के ये 7 खूंखार गैंगस्टर

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 16, 2024 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें