---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सहारनपुर में भाजपा नेता ने अपने ही घर में खेला खूनी खेल, पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोलियां; जानें वजह

सहारनपुर में बड़ी वारदात सामने आई है। बीजेपी से जुड़े एक शख्स ने पत्नी और 3 बच्चों को गोलियां मार दीं। इसके बाद आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों की भीड़ ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने पहले उसे जमकर पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। वारदात के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 22, 2025 16:40
Uttar Pradesh crime news
आरोपी भाजपा नेता।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बड़ी वारदात सामने आई है। एक बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों को गोली मार दी। वारदात में तीनों बच्चों की मौत हो गई है, जबकि पत्नी का इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी योगेश रोहिला को गिरफ्तार कर लिया है, जो भाजपा कार्यकारिणी सदस्य बताया जा रहा है। फायरिंग में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी और दो बच्चों को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई। आरोपी योगेश कस्बा गंगोह के गांव सांगा-ठेड़ा का रहने वाला है। वह पहले भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष भी रह चुका है। फायरिंग में घायल पत्नी नेहा (32) की हालत गंभीर बताई जा रही है। फायरिंग में जिने बच्चों की मौत हुई है, उनमें श्रद्धा (11), बेटा शिवांश (4) और देवांश (7) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:दिल्ली नगर निगम में नामित 14 विधायक कौन? किस अहम काम में देंगे सहयोग

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि घर में कई दिन से विवाद चल रहा था। इसके चलते आरोपी ने शनिवार को पत्नी और 3 बच्चों को बारी-बारी गोलियां मारी। आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया। गांव के लोगों ने जैसे ही गोलियों की आवाजें सुनीं, मौके पर जमा हो गए। लोग जब तक घर के अंदर पहुंचे, आरोपी तब तक बच्चों और पत्नी को गोलियां मार चुका था। ग्रामीणों को देख आरोपी भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी की जमकर धुनाई की गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर आरोपी को अरेस्ट करने के अलावा घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया।

नेहा पर शक करता था योगेश

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि योगेश अपनी पत्नी नेहा पर शक करता था। वह पत्नी के ऊपर किसी दूसरे से अवैध संबंध होने के आरोप लगाता था। इसी बात को लेकर दंपती में आपसी विवाद होता था। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि वारदात की वजह क्या थी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? आतिशी ने दिल्ली सरकार से पूछे ये सवाल

कौन जीतेगा IPL 2025 में आज का मैच?

View Results

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 22, 2025 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें