मनोज कुमार, कासगंज
वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जमकर बवाल हुआ। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान लोगों की गाड़ियां फूंकी घर और दुकानें लूट ली और उनको आग के हवाले कर दिया। इसके बाद हिंदू परिवार दहशत में आए और वे सभी पलायन कर गए। अब हिंदू परिवारों के पलायन का मुद्दा गरमा गया है। साध्वी प्राची ने इसको लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा है।
हिंदू डरकर पलायन करने को मजबूर
साध्वी ने कासगंज में कहा कि बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। वरना कट्टरपंथी हिंदुओं को बर्बाद कर देंगे। ममता दीदी ने कट्टरपंथी लोगों को खुली छूट दे दी है। ऐसे में हिंदू डरकर पलायन करने को मजबूर है। साध्वी ने कहा कि वक्फ के नाम पर हिंदुओं के लगातार पलायन हो रहे हैं। कासगंज में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि बंगाल में जहां भी हिंदू अल्पसंख्यक है उसको ममता दीदी के कट्टरपंथी दोस्त भगाने और मिटाने में जुट गए हैं। हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बर्बरता हुई उनके घरों में आग लगा दी गई। उनकी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान लूट लिए गए। कैसे बहू-बेटियों की आबरू को तार-तार किया, ये सभी ने देखा।
योगीजी जैसा सीएम होना चाहिए
साध्वी प्राची ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बालते हुए कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत वहां की सरकार हिंदू अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढहा रही है। अब तक मुर्शिदाबाद में कहर के चलते सैकड़ों हिंदू परिवार पलायन कर चुके हैं। अगर कट्टरपंथी सोच पर चोट करनी है तो वहां पर भी योगीजी जैसा सीएम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू अब भी नहीं समझा तो कम समझेगा। विपक्ष रोजाना झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है। वक्फ कानून पर मुस्लिम भाइयों को लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः ईडी ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, समन पर बोले- सरकार बदले के तहत कार्रवाई कर रही
सनातन धर्म की प्रचारक ने कहा कि पीएम मोदी सबका साथ और सबका विश्वास के जरिए देश को आगे ले जाने की मुहिम में जुटे हैं। वहीं एएमयू में हिंदू छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के अंदर मंदिर निर्माण की मांग वाले पर सवाल पर साध्वी ने कहा कि इसमें गलत क्या है? संविधान उन्हें भी धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है।
ये भी पढ़ेंः हज यात्रियों के लिए राहत की खबर! बढ़ाया गया भारत का ‘कोटा’, जानें कितने लोगों को मिली इजाजत?