---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

भारत के इस राज्य में लुटेरी दुल्हन का आतंक! आरोपियों के लिए पुलिस ने भी सजाया ‘मंडप’, आखिरकार पकड़ में आई फरार दुल्हनिया

उत्तर प्रदेश के रामपुर में शादी के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला पटवाई थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने शिकायत की थी कि विवाह की रस्मों के दौरान लड़की पक्ष ने खर्च के नाम पर 1.77 लाख रुपए लिए और बाद में संपर्क तोड़ दिया. कई महीनों की जांच के बाद SHO पुष्कर सिंह की टीम ने युवती शिवन्या और उसके साथी नितिन उर्फ अनिकेत को गिरफ्तार किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 2, 2025 17:48
Rampur News
रामपुर में गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन

पति-पत्नी का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है. प्रेम और विश्वास से भरे इस रिश्ते में अगर विश्वासघात हो जाए तो ऐसे मामले इंसान के लिए बेहद दुखदाई होते हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें शादी के नाम पर लोगों के साथ धोखा हो चुका है. अब ऐसा ही एक मामला यूपी के रामपुर से सामने आया है, जहां एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

क्या है पूरा मामला?

मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के पटवाई थाने का है. 28 अक्टूबर को इसी थाना क्षेत्र के एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके परिवार की तरफ से एक युवती संग उसका विवाह तय हुआ था. कई रस्में निभाई गईं और कई लोगों की मौजूदगी में गोद भराई भी हुई. इस दौरान खर्च के नाम पर 1 लाख 77 हजार रुपए ले लिए गए.

---विज्ञापन---

हालांकि इसके बाद लड़की से परिजनों का संपर्क टूट गया. लड़का पुलिस स्टेशन पहुंचकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराने लगा. पुलिस ने युवती सहित तीन के विरुद्ध FIR दर्ज कर ली थी. पुलिस इसके बाद तीनों की तलाश में जुट गई थी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल रहा था. कई महीनों तक पुलिस इन तीनों की तलाश में रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली के खरीदारों का फूटा गुस्सा, NBCC के खिलाफ किया प्रदर्शन

---विज्ञापन---

अब इस मामले में SHO पुष्कर सिंह की टीम को बड़ी सफलता मिली है. दुल्हन बनकर लोगों को लूटने वाली लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़की का नाम शिवन्या बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके साथी नितिन उर्फ अनिकेत को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जनपद संभल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नोएडा में पति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या, पड़ोस में रहता था

अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह के मुताबिक, पटवाई थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित युवक पक्ष द्वारा महिला सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें दुल्हन बनकर ठगी करने के आरोप थे. इस प्रकरण में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए युवती और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है.

First published on: Nov 02, 2025 05:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.