वसीम अहमद, बस्ती:
Revenue Officer Tried to Rape Female PCS Officer in Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, यहां एक महिला पीसीएस अधिकारी नायब तहसीलदार से राजस्व अधिकारी ने सरकारी आवास में आधी रात घुसकर मारपीट और रेप करने की कोशिश की।
नाकाम रहने पर उसने महिला अफसर को जमीन पर गिराकर पीटा। आरोप है कि विरोध करने पर उनके कपड़े फाड़ दिए। महिला अधिकारी ने बस्ती कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी नायब तहसीलदार फरार बताया जा रहा है।
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा आरोपी
बताया जा रहा है कि पूरा घटनाक्रम 12 नवंबर की रात का है। महिला मजिस्ट्रेट अपने घर पर अकेली थी, रात 1 बजे आरोपी नायब तहसीलदार लेडी मजिस्ट्रेट के घर पर जा धमका। आरोपी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन देर रात होने की वजह से लेडी नायब तहसीलदार ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद आरोपी घर के पीछे पहुंच गया। उसने घर के पीछे का दरवाजा पैर से मार कर तोड़ दिया।
पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी@firozabadpolice @Uppolice@CMOfficeUP@UPMahilaKalyan@missionshaktiup@IPSRaveena@ekatvawelfare@UNICEFIndia@homeupgov@unwomenindia#MissionShaktiUP #wpl1090 pic.twitter.com/cndLmQWyy8
— Women & Child Security Org 1090 | UP Police (@wpl1090) November 17, 2023
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि घर में जबरन घुसने के बाद उसने पहले थप्पड़ से पीटा, फिर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर शरीर के कई हिस्सों पर दांत से काटा, उस के बाद फर्श पर पटक दिया और जबरन दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर गला दबा कर हत्या की कोशिश की। इसके बाद अधिकारी को बेहोश होता देख वह दूसरे हॉल में गया। फिर अधिकारी किसी तरह से बेड के नीचे छिप गई। उसके बाद बड़ी मुश्किल से दरवाजे की तरफ भागी और दरवाजा बंद कर दिया।
Dial National Commission for Women’s 24/7 helpline number 7827-170-170 for round-the-clock assistance.
Help is just a call away ! @PIBWCD @MinistryWCD @PIB_India @sharmarekha pic.twitter.com/1lrDYrOZqs
— NCW (@NCWIndia) March 31, 2023
परिजनों को बताई पूरी घटना
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि मैंने घर के पीछे के दरवाजे पर ताला लगा लिया और तख्त को दरवाजे से लगा दिया ताकि दरवाजा न टूटे। नायब तहसीलदार ने बताया कि मैं तीन दिन तक घर में डरी सहमी रही, किसी को कुछ नहीं बताया। 15 नवंबर को तीन दिन का अवकाश लेकर अपने माता-पिता के पास चली गई, उसके बाद मैने अपने परिजनों को पूरी बात बताई।
जिसके बाद परिजनों ने आगे बढ़कर मामले की शिकायत थाने में की। एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नायब तहसीलदार के खिलाफ धारा 376,307,452,323,504,354,511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना कोतवाली पुलिस कर रही है। जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: लखनऊ में 12 साल की बच्ची को किडनैप कर किया गैंगरेप रेप, मां बोली- आरोपी शादी के लिए बना रहा था दबाव