retired IAS officer slaps woman in Society lift: उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत अलग-अलग जगहों पर स्थित सोसाइटी में कुत्तों से जुड़े मामले बीते काफी दिनों से चर्चा में हैं। इसी से जुड़ा ताजा मामला नोएडा से एक बार फिर सामने आया, जहां सेक्टर 108 में स्थित पार्क लॉरेट हाउसिंग सोसायटी में कुत्ते को लेकर कहासुनी का विवाद इतना बढ़ा कि एक रिटायर्ड IAS अफसर और महिला के बीच हाथापाई की वारदात हो गई। इस घटना में हाथापाई के बाद रिटायर्ड IAS अफसर की पिटाई की बात भी सामने आ रही है। सोसाइटी की लिफ्ट के बाहर हुए विवाद का वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
महिला को कुत्ता साथ ले जाने से रोक रहे थे रिटायर्ड IAS अफसर
कंक्रीट के जंगलों के जानवर!🤔
कथित शहरी सभ्य समाज!!!!---विज्ञापन---नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पार्क लॉरिएट सोसाइटी में कुत्ते के घूमाने को लेकर भौं-भौं बहस के बाद एक महिला ने फ़ोन फेंका तो रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आर पी गुप्ता ने महिला को थप्पड़ रसीद दिया, बाद में महिला के पति ने उक्त अफ़सर की… pic.twitter.com/fWvR9Eobk6
— gyanendra shukla (@gyanu999) October 31, 2023
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो कल यानी सोमवार की देर रात का बताया जा रहा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात तकरीबन 9 बजे नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-108 में मौजूद पार्क लुरेट हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला अपने कुत्ते को ले जा रही थी। इस बात से नाराज होकर लिफ्ट में मौजूद एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी से उनका विवाद हो गया। मामले के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड IAS अधिकारी आरपी गुप्ता ने लिफ्ट में कुत्ते के साथ महिला को जाने से रोका था। लेकिन इस दौरान उक्त महिला ने रिटायर्ड IAS अफसर की बातों को अनसुना करते हुए लिफ्ट से बाहर नहीं चली गई।
फोंन छीनकर फेंका तो रिटायर्ड अफसर ने जड़ दिया थप्पड़
इस कहासुनी के बाद रिटायर्ड आईएएस अफसर आरपी गुप्ता ने विरोध जताया और उस महिला का वीडियो बनाने के लिए जैसे ही अपना फोन निकाला तो उसी वक्त महिला ने उनका फोन छीनकर लिफ्ट के बाहर फेंक दिया। इस घटना के बाद रिटायर्ड अधिकारी आरपी गुप्ता महिला पर क्रोधित हो गए, जिसके बाद महिला और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ी कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जिसके बाद रिटायर्ड IAS अधिकारी ने महिला को लगातार कई थप्पड़ मारे। लिफ्ट में हो रही ये हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
महिला के पति ने भी रिटायर्ड अधिकारी ने की हाथापाई, बाद में हुआ समझौता
लिफ्ट में महिला और रिटायर्ड IAS अधिकारी के बीच हुए इस विवाद को बढ़ते देख मौके पर महिला का पति भी पहुंच गया और फिर महिला के पति और रिटायर्ड अधिकारी के बीच भी काफी देर तक पाथापाई चली। बढ़त हंगामे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, मौके पर मामले को शांत कराने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, मामला थाने पहुंचने के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी रजामंदी से समझौता हो गया है।