Reel Made in Taj Mahal: ताजमहल में अब नया चलन हो गया है। मोबाइल के जरिए रील बनाने वालों ने सारे नियम ताक पर रख दिए हैं। कुछ दिनों पहले प्रियंका चौहान की रील सामने आई थीं। अब एक विदेशी ग्रुप ने डांस पर रील बनाकर नियमों को तार-तार कर दिया है। बता दें कि ताजमहल परिसर में रील बनाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। इसके बावजूद लगातार लोग रील बनाकर अपलोड करते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर इन दिनों विदेशी ग्रुप का डांस करता वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो राॅयल गेट का है। यहां डीओटी के गाइड ने एक वीडियो शूट कराया है। बता दें कि ताजमहल में काॅमर्शियल वीडियोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। रील बनाकर और फेसबुक इंस्टा पर पोस्ट कर क्रिएटर लाखों रुपये कमाते हैं। रोक के बाद भी लोग प्री वेडिंग शूट तक ताज में करवाने के लिए आते हैं।
ताजमहल में एक विदेशी ग्रुप ने डांस पर रील बनाकर नियमों को तार-तार कर दिया है। pic.twitter.com/luL2zI0UMX
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) November 19, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान नंबर से वॉट्सऐप पर आया मैसेज
कोर्ट ने रील बनाने पर लगा रखी है रोक
कुछ सैलानी नियमों को दरकिनार कर वीडियो बनाते हैं। इसमें डीओटी के गाइड की भी पूरी गलती है। वे उन्हें नियमों को ताक पर रखकर वीडियो शूट करवाते हैं। ताकि पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो सके। हालांकि जब विदेशी ग्रुप डांस पर वीडियो शूट करवा रहा होता है उसी दौरान साइड एक आवाज आती है कि यहां रील बनाना मना है। हालांकि इसके बाद भी डीओटी गाइड विदेशियों को रील बनाने से नहीं टोकता है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगा रखी है। सुप्रीम कोर्ट ने आगरा विकास प्राधिकरण को निर्देश देते हुए कहा कि ताजमहल की परिधीय दीवार के 500 मीटर के दायरे में सभी व्यावसायिक गतिविधियों पर तुरंत रोका जाए।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp ग्रुपों से 100 करोड़ की ठगी! चाइनीज नागरिक की गिरफ्तारी से स्कैम से उठा पर्दा