राणा सांगा पर दिए गए सपा नेता के विवादित बयान के बाद इस पर राजनीति हो रही है। देश की कई हस्तियों की इस पर प्रतिक्रिया आ रही है। प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने भी एक वीडियो जारी कर राणा सांगा पर टिप्पणी करने वालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुमार विश्वास के इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार ने भी साझा किया है।
कुमार विश्वास ने ऐसे दिया जवाब
वीडियो में कुमार विश्वास कह रहे हैं कि देश के कुछ लोग इस जुगत में रहते हैं कि वे अपने राजनीतिक हित साधने के लिए इस राष्ट्र की महान विभूतियों के लिए अपशब्द बोलते रहें। राजनीति अपना कर्तव्य समझे, लेकिन युग के कवि का कर्तव्य है कि वह इस पर टिप्पणी करे। राणा सांगा, जो भारत के ऐसे अप्रतिम योद्धा थे, जिन्होंने सीमाओं की रक्षा के लिए अपने शरीर पर लगे अस्सी घावों की उपेक्षा कर रणक्षेत्र में सन्नद्ध रहे। उनके प्रति इतना निंदनीय वाक्य कहना राजनीति को शोभा दे सकता है, लेकिन कविता उसका प्रतिकार करती है।
इसके बाद कुमार विश्वास ने एक कविता पढ़ी, जिसकी पंक्तियां इस प्रकार हैं—
जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,
मेवाड़-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मंडराए हैं॥
उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है ,
उनसे कह दो यह देश महाराणा की ज्योति जानता है,
इतिहास तुम्हारी सरकारों का बंधक नहीं रहेगा अब,
उनसे कह दो यह देश लुटेरों को अब नहीं मानता है॥
उनसे कह दो यह देश ऋणी है ऐसे पुण्य-प्रवाहों का,
यह देश ऋणी है वीर शिवा के परम प्रतापी छावों का,
उनसे कह दो वे राजनीति का गुणा भाग घर में रक्खें,
यह देश ऋणी है महाराणा सांगा के अस्सी घावों का॥
कुमार विश्वास के इस वीडियो को सीएम योगी के मीडिया एडवाजर मृत्युंजय कुमार ने शेयर किया हुआ है। यहां देखें उनका पोस्ट।
जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,
मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं ।
💪🏼🇮🇳
(डॉ कुमार विश्वास) pic.twitter.com/mz5YRZs1HU— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) March 24, 2025
बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में राणा सांगा को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हुआ था। सपा नेता अपने इस बयान को लेकर बुरी तरह घिर गए लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका साथ दिया।