---विज्ञापन---

रामपुर सीट पर क्या BJP तोड़ पाएगी सपा का ‘तिलिस्म’, जानें हाईफ्रोफाइल सीट का समीकरण

Rampur Lok Sabha Seat : 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सपा के मोहम्‍मद आजम खान ने 559177 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी। इस बार सपा ने इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को यहां से चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर कुल 16 लाख से ज्यादा मतदाता हैं।

Edited By : Amit Kasana | Apr 3, 2024 06:13
Share :
Rampur Lok Sabha Election

Rampur Lok Sabha Seat 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। कहते हैं कि देश के पीएम पद का सफर यूपी से होकर जाता है। यहां कुल 80 लोकसभा सीट हैं, जिनमें से एक हाईफ्रोफाइल सीट है रामपुर लोकसभा सीट। 2019 के चुनावों में इस सीट पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान चुनाव जीते थे। फिलहाल वह जेल में बंद हैं। लंबे इंतजार के बाद सपा ने इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

---विज्ञापन---

बसपा ने युवा चेहरे पर लगाया दांव

रामपुर लोकसभा सीट पर इस बार कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। तमाम कयासों के बाद समाजवादी पार्टी ने दिल्ली की एक मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को यहां से चुनाव मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया। वहीं, बीजेपी ने पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी पर दांव अजमाया है। बहुजन समाज पार्टी ने युवा नेता जीशान खां को टिकट दिया है। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा एक साथ चुनाव मैदान में थीं।

सीट का समीकरण समझें

साल 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सपा के मोहम्‍मद आजम खान ने 559177 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर बीजेपी के प्रत्याशी जयाप्रदा नाहटा रहे उन्हें 449180 वोट मिले थे। इसी तरह 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के डॉ. नेपाल सिंह 358616 वोट प्राप्त कर विजयी रहे थे। उस समय दूसरे नंबर पर आने वाले एसपी के नसीर अहमद खान को 335181 वोट मिले थे।

सीट पर 51% मुस्लिम आबादी

रामपुर लोकसभा सीट में करीब 51% मुस्लिम आबादी है, वहीं, इस सीट पर 46% हिंदू आबादी है। इसके अलावा यहां तकरीबन 2.50 लाख लोधी, 70 हजार सैनी, 60 हजार दलित और करीब 40 हजार कुर्मी वोट बैंक है। यहां मुस्लिम और दलित का गठजोड़ निर्णायक वोट बैंक कहलाया जाता है।

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में सपा ने उतारा दमदार उम्मीदवार, BJP ने भी ‘खेला’ बड़ा दांव

सीट पर 16 लाख मतदाता

इस सीट पर कुल करीब 16 लाख मतदाता हैं। 2019 के आंकड़ों के अनुसार सीट पर पुरुष मतदाता 872084 वोट और महिला वोट 744900 थे। 2019 में सीट पर कुल 52.69 फीसदी वोट पड़े थे। 2014 में यहां कुल 59.2 फीसदी वोट पड़े थे।

ये भी पढ़ें:  ‘मोदी’ आए तो चिकन-मटन पर लगा देंगे बैन, DMK नेता का वीडियो वायरल

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Apr 03, 2024 06:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें