Moradabad Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण (19 अप्रैल) का मतदान जैसे-जैसे करीब आ रहा है, राजनीतिक पार्टियों में शह और मात का खेल जारी है। यूपी की एक दमदार सीट है मुरादाबाद, इस सीट पर भाजपा ने लगातार चौथी बार सर्वेश सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सर्वेश सिंह 2009, 2014 और 2019 में बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़े थे, जिसमें से वह केवल एक बार 2014 में चुनाव जीते लोकसभा पहुंचे थे।
---विज्ञापन---— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 1, 2024
सपा ने क्यों काटा एस.टी हसन का टिकट?
सपा ने इस बार रुचिवीरा को अपना प्रत्याशी बनाया है, वह बिजनौर से विधायक रही हैं और बिजनौर के राजघराने से हैं। इससे पहले सपा ने डॉ. एस.टी हसन काे टिकट दिया था, उन्होंने अपना नामांकन भी कर दिया था लेकिन सीट के समीकरण देखकर पार्टी ने उनकी जगह रुचिवीरा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, बसपा ने इस बार इरफान सैफी को अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें 2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने एक साथ चुनाव लड़ा था। इस बार यूपी में आरएलडी एनडीए के साथ चुनाव लड़ रही है।
इस महंगाई में कहां से पैसे बचाऊं?
हर सामान महंगा हुआ
कैसे घर चलाऊं?मेरे विकास का दो हिसाब pic.twitter.com/hinnr6qiVz
— Congress (@INCIndia) April 1, 2024
क्रिकेटर अजहरुद्दीन भी इस सीट से बन चुके हैं सांसद
साल 1952 व 1957 में कांग्रेस से प्रो. रामसरन इसी सीट से चुनाव जीते थे। फिर 1962 के चुनाव में मुजफ्फर हुसैन, 1967 में जनसंघ के ओम प्रकाश त्यागी यहां से सांसद बने। बता दें साल 1977 में पहली बार अखिल भारतीय लोकदल का इस सीट से खाता खुला और पार्टी के गुलाम मोहम्मद खां यहां से सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2004 में डा. शफीकुर्रमान बर्क, 2009 में कांग्रेस की टिकट पर क्रिकेटर अजहरुद्दीन, 2014 में भाजपा से सर्वेश सिंह और 2019 में सपा के डॉ. एसटी हसन चुनाव जीते थे।
सीट का जातिय समीकरण
जानकारी के अनुसार इस सीट पर सबसे ज्यादा 48 फीसदी मुस्लिम वोट बैंक है। इसके अलावा अनुसूचित जाति, जाट और ठाकुर, मतदाताओं की संख्या करीब 15 प्रतिशत है। जानकारों के अनुसार साल 2019 लोकसभा चुनावों में सपा-बसपा गठबंधन था, यही वजह थी कि सपा के डॉ. एसटी हसन को कुल 51 फीसदी वोट पड़े और वह चुनाव जीत गए थे। बता दें देशभर में 19 अप्रैल से पहले चरण के मतदान हैं और 4 जून को मतगणना होगी।