सपा सांसद रामजीलाल सुमन मामले में यूपी की सियासत तेज होती जा रही है। आज इस मामले में अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने गुरुवार को सपा सांसद के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के प्रदर्शन और तोड़फोड़ पर विरोध जताया।
बता दें राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी जा रही हैं। राजपूत संगठनों के कई प्रतिनिधियों ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है।
सपा सांसद राम जी सुमन के घर पर हुए हमले के विरोध में विधायक पल्लवी पटेल जी ने लखनऊ के परिवर्तन चौक पर पैदल मार्च किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया!
#भाजपा_हटाओ #समाजवादी#ramjilalsuman #pallavipatel pic.twitter.com/tVLCANmZvo
---विज्ञापन---— Sanskar Jain (monu) (@Sanskarjain270) March 27, 2025
राजपूत राजाओं की कई शौर्य गाथाएं हैं
गुरुवार को सपा सांसद ने अपने बयान पर खेद जताते हुए एक पत्र जारी किया था। पत्र में सपा सांसद ने अपने वक्तव्य को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि राजपूत राजाओं की कई शौर्य गाथाएं हैं। वह कभी भी किसी धर्म या जाति की राजनीति नहीं करती हैं। उनका कहना था कि राणा सांगा पर उनके बयान को कुछ लोगों ने गलत तरीके से पेश किया।
अपना दल कमेरावादी कार्यकर्ताओं की यूपी पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई
आज अपना दल कमेरवादी नेता पल्लवी पटेल ने लखनऊ मे समर्थको संग प्रदर्शन किया और इस मामले में रासुका लगाने की मांग की। उनका आरोप था कि सपा सांसद की जान को खतरा है और करनी सेना के कार्यकर्ताओं का उनके घर पर हमला इसका सबूत है। वहीं, प्रदर्शन के दौरान अपना दल कमेरावादी कार्यकर्ताओं की यूपी पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।
सपा सांसद से मिलने पहुंचे रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव
आज सपा नेता रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के आवास पहुंचे। दोनों सपा नेताओं ने रामजी का हालचाल लिया। वहीं, इस मामले में रामजी लाल सुमन के घर पर हमला मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार सांसद के आवास और सोशल मीडिया से इस मामले में वीडियो मिली हैं। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: ‘जनता का बैंकों से उठ रहा भरोसा’, राज्यसभा में बोले AAP सांसद राघव चड्ढा, सरकार से की ये मांग