Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य अब अंतिम चरण में है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की मूर्ति स्थापना को लेकर एक अहम बैठक की है। बैठक में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई हैं। बताया गया है कि एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया जाएगा।
मंदिर के भूतल का निर्माण इस तारीख तक हो जाएगा पूरा
जानकारी के मुताबिक रामलला प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन इसके जनवरी 2024 में होने की प्रबल संभावना है। शुभ तिथि निर्धारित करने के लिए ट्रस्ट ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर रहा है। ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने बताया है कि राम मंदिर के भूतल पर निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।
#WATCH | UP: "We will write a letter to PM Modi requesting him to arrive in Ayodhya. Though the date is yet to be confirmed (for the inauguration of the Ram Temple), so we will write to him and request him to come between December-January 26, 2024," says Champat Rai, General… pic.twitter.com/nrvKa1FWIq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 1, 2023
---विज्ञापन---
राम मंदिर ट्रस्ट की हुई अहम बैठक
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी मंडल ने बुधवार को सप्ताह भर चलने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजने का फैसला किया है। अयोध्या के मणि राम दास छावनी पीठ में हुई बैठक में बोर्ड के 11 ट्रस्टियों ने राम मंदिर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता मणि राम दास छावनी पीठ में निवास करने वाले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने की।
मकर संक्रांति के आसपास होगा कार्यक्रम!
ट्रस्ट देश भर के मंदिरों में अयोध्या प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन भी करेगा। हालांकि, समारोह की तारीख अभी तय नहीं हुई है। पूरी संभावना है कि सप्ताह भर चलने वाला समारोह जनवरी 2024 में मकर संक्रांति से या उसके एक दिन बाद से शुरू होगा। ट्रस्ट प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक शुभ तिथि तय करने के लिए बड़े ज्योतिषियों से परामर्श कर रहा है।
ट्रस्ट की ओर से लिखा जाएगा पीएम को पत्र
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि हम पीएम मोदी को पत्र लिखकर उनसे अयोध्या आने का अनुरोध करेंगे। हालांकि (राम मंदिर के उद्घाटन के लिए) तारीख की पुष्टि होनी बाकी है, इसलिए हम उन्हें पत्र लिखेंगे और उनसे अयोध्या आने का अनुरोध करेंगे।