Ram Mandir Ayodhaya Ram Lala Darshan Advisory: राम मंदिर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी करेगा। वहीं ट्रस्ट के अधिकारियों ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए आने वाले मेहमानों से भी खास अपील की है। ट्रस्ट के निर्देशों के अनुसार, मेहमानों और श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा। ट्रस्ट ने आदेश दिया है कि मेहमान और श्रद्धालु दर्शन करते समय किसी भी प्रोटोकॉल की अवहेलना न करें, ताकि माहौल खराब न हो।
22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा!
सभी सनातनी भाई बहन कमेंट मे जय श्री राम जरूर लिखे।
---विज्ञापन---जय श्री राम 🚩#सब_के_राम
Ram Mandir@Akhand_Bharat_S pic.twitter.com/VGEaCgDiol— 🚩अखण्ड हिन्दू राष्ट्र भारत,🚩राष्ट्रगीत सर्वोपरि (@AnilKum25570045) December 10, 2023
मंदिर की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारियां पत्रकारों को दी। साथ ही उन्होंने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की नजर है। ऐसे में देश और प्रदेश की सरकार किसी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है। सरकार की ओर से चाक चौबंद सुरक्षा करने के निर्देश प्रदेश सरकार को दिए गए हैं। इसलिए मंदिर की सुरक्षा चक्रीय रूप में होगी। पुलिस जवानों के साथ-साथ हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम भी लगाए जाएंगे, ताकि VVIP की सुरक्षा में परिंदा तक भेद न सके। सुरक्षा इंतजामों के कारण अयोध्यावासियों को परेशानी न हो, इसका भी खास ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ram Mandir अयोध्या के गर्भगृह की नई तस्वीर आई सामने, VHP के चंपत राय ने दिखाया अलौकिक नजारा
दर्शन करने के लिए स्पेशल एडवाजरी आएगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रस्ट की ओर से रामलला के श्रद्धालुओं के लिए जल्दी ही एक एडवाइजरी जारी की जाएगी। कई तरह के प्रतिबंध होंगे। ट्रैफिक एडवाइजरी अलग से जारी की जाएगी। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। समारोह के लिए देशभर के दिग्गज नेताओं, जानी मानी हस्तियों और कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। विदेशों से भी नामी हस्तियों और श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। राम मंदिर में बिजली आपूर्ति का काम पूरा हो चुका है। सरकार ने पूरा राम मंदिर बनाने का टारगेट 2025 के लिए रखा है। इसके लिए हरसंभव मदद केंद्र और राज्य सरकार द्वार दी जा रही है।