Raju Pal Murder Case : बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में लखनऊ की सीबीआई अदालत ने सभी सात आरोपियों को दोषी करार दे दिया है। इनमें से 6 को उम्र कैद की सजा के साथ 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, एक को 4 साल की जेल के साथ 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Court convicts all seven accused in BSP MLA Raju Pal murder case in Prayagraj
---विज्ञापन---Killed last year, Atiq Ahmed and Ashraf were also named in the Raju Pal murder case.
Abid, Farhan, Javed, Abdul, Gul Hasan, Israr and Ranjeet were found guilty, CBI Special Lucknow Court declares them… pic.twitter.com/A0aTlRz8ME
---विज्ञापन---— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 29, 2024
अतीक अहमद भी था नामजद
बता दें कि इस मामले में पुलिस हिरासत में मारे गए कुख्यात माफिया अतीक अहमद और अशरफ भी नामजद थे। जिन लोगों को दोषी करार दिया गया है वह आबिद, फरहान, जावेज, अब्दुल कवी, गुल हसन, इसरार और रंजीत पाल हैं। इनमें से जफर को 4 साल के लिए कारावास की सजा सुनाई गई है।
चुनाव हराया तो करवा दी हत्या
बता दें कि माफिया अतीक अहमद पर भाई अशरफ को चुनाव में हराने के बाद राजू पाल की हत्या का आरोप लगा था। बसपा विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मौजूदा सपा विधायक पूजा पाल से शादी के 9 दिन बाद ही राजू पाल की हत्या हो गई थी।
#RajuPal @CBIHeadquarters pic.twitter.com/4FfQRkj0Cn
— The News Agency (@TheNewsAgency1) March 29, 2024
चायल से विधायक हैं पूजा पाल
बता दें कि पूजा पाल इस समय कौशांबी जिले में आने वाली चायल विधानसभा सीट से विधायक हैं। इससे पहले वह इलाबाद पश्चिम विधानसभा से भी विधायक रह चुकी हैं। यहां से विधायक वह बसपा के टिकट पर बनी थीं। यही वह सीट थी जिसे लेकर अतीक अहमद ने राजू पाल की हत्या करवाई थी।