---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: राजस्थान में हुए रेल हादसे से ग्रेटर नोएडा तक सप्लाई पर पड़ा असर, जानें क्या है पूरा मामला

Greater Noida News: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) के वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर पर राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र में एक बड़ा रेल हादसा हो गया था. चावल से लदी मालगाड़ी के 38 डिब्बे अचानक पटरी से उतरकर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 9, 2025 12:55
Train

Greater Noida News: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) के वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर पर राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र में एक बड़ा रेल हादसा हो गया था. चावल से लदी मालगाड़ी के 38 डिब्बे अचानक पटरी से उतरकर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचा है. इस दुर्घटना का प्रभाव ग्रेटर नोएडा सहित कई राज्यों में माल परिवहन पर स्पष्ट रूप से देखा गया.

50 से अधिक मालगाड़ियां प्रभावित

हादसे के बाद पूरे कॉरिडोर पर मालगाड़ियों का संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. करीब 50 से अधिक मालगाड़ियों को रद्द या डायवर्ट करना पड़ा. इससे व्यापारिक आपूर्ति चेन पर सीधा असर पड़ा है. रोजाना इस कॉरिडोर पर औसतन 100 से ज्यादा मालगाड़ियां चलती हैं. ग्रेटर नोएडा तक माल आपूर्ति में दो से तीन दिन की देरी का अनुमान जताया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में उद्योगों और गोदामों तक आवश्यक सामान की आपूर्ति बाधित रही.

---विज्ञापन---

रेस्क्यू और मरम्मत कार्य में जुटी टीमें

हादसे की सूचना मिलते ही टीमें रात में ही मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. डिब्बों को हटाने का काम जारी है, लेकिन ट्रैक की मरम्मत में अधिक समय लगने के कारण कॉरिडोर पर संचालन पूरी तरह से ठप रहा.

नंदी को बचाने के प्रयास में लगा ब्रेक

ट्रेन चालक ने पटरियों पर अचानक आई एक नंदी (सांड) को बचाने के लिए आपात ब्रेक लगाया, जिससे यह हादसा हुआ. हालांकि, तकनीकी खामी की संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा स्पोर्ट्स सिटी के खरीदारों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, गोदरेज के 450 परिवारों का इंतजार खत्म

First published on: Oct 09, 2025 12:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.