Himachal-Uttarakhand Flood: हिमाचल और उत्तराखंड में पिछले 4 दिनों से जारी आसमानी आफत के कारण अब तक 66 लोगों की मौत हो गई है। अधिकतर लोगों की मौत लैंडस्लाइड के कारण हुई है। लैंडस्लाइन के कारण जगह-जगह पर मकान ढह गए हैं वहीं दोनों ही राज्यों में 800 से ज्यादा सड़कें तबाह हो चुकी है। हिमाचल में एनडीआरएफ की टीमें लोगों को बचाने में जुटी हुई है। वहीं खराब मौसम के कारण राज्य के सभी स्कूल और काॅलेज बुधवार तक बंद रहेंगे।
हिमाचल में 19 तक येलो अलर्ट जारी
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 13 अगस्त से राज्य में भारी बारिश हो रही है इसके कारण प्रदेश में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले 4 दिनों तक दोनों ही राज्यों में और ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि विभाग ने हिमाचल में 19 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है।
सीएम ने सुक्खू ने की समीक्षा बैठक
हिमाचल में मंगलवार को बचाव दल ने मलबे से 3 और शव बरामद किए है। वहीं एक शव शिमला में ढहे शिव मंदिर के मलबे से निकाला गया है। जबकि शहर में हुए ताला लैंडस्लाइड के कारण अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि शिमला के कृष्णानगर में मंगलवार को हुए ताजा लैंडस्लाइड से 8 घर और एक बूचड़खाना ढह गया। सीएम सुक्खू ने कहा कि सोमवार से लेकर अब तक कुल 19 शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी शिव मंदिर के मलबे में 10 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है।
हिमाचल में लगातार बारिश के बीच सीएम सुक्खू ने राज्य में मौजूदा स्थिति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और जल आपूर्ति को शीघ्रता से बहाल करने का आदेश दिया है।
उत्तराखंड में 6 की मौत
वहीं उत्तराखंड में बुधवार को बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई। जबकि 7 लोग अभी भी लापता है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव और राहत अभियान में जुटी हुई है। बता दें कि राज्य में सोमवार से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 19 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों को बाढ़ और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है।
#WATCH | Uttarakhand: A house collapsed in Helang under the Joshimath area of Chamoli district, yesterday; SDRF carried out relief and rescue work. 3 people were immediately rescued and rushed to the hospital, while one died on the spot: SDRF
(Video Source: SDRF) pic.twitter.com/zHtckUFq1F
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2023
गंगा के जलस्तर में आई गिरावट
हरिद्वार में गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट आई है लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। फिलहाल गंगा हरिद्वार में 292 मीटर पर बह रही है। अधिकारियों की मानें तो जोशीमठ के पास लैंडस्लाइड के कारण एक इमारत ढह जाने से 3 लोगों को मलबे से निकाला गया है। अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में जोशीमठ में जमीन धंसने के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।