President in Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने भारत जल सप्ताह (7th India Water Week) का उद्घाटन किया।
इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्र सरकार के मंत्री और इजराइल सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने भविष्य में जल का महत्व समझाया।
UP | India's population is projected to grow at a rapid pace in coming decades. This will require water mgmt & water governance systems. With this, tasks like equitable distribution & recycling of water will be done effectively: President Droupadi Murmu, at 7th India Water Week pic.twitter.com/w0mKYSMlIG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2022
---विज्ञापन---
…ताकि सभी को समान रूप से पानी मिले
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबित राष्ट्रपति मुर्मू ने ग्रेटर नोएडा में हो रहे कार्यक्रम में कहा कि आने वाले दशकों में भारत की जनसंख्या के तेजी से बढ़ने का अनुमान है। इसके लिए वाटर एमजीएमटी और वाटर गवर्नेंस सिस्टम की जरूरत होगी, जिससे भविष्य में पानी के समान वितरण और पुनर्चक्रण जैसे कार्य प्रभावी ढंग से हो सकेंगे।
UP | Israel & India have great cooperation in the field of water. Israel is a world leader in water conservation treatment; we have a govt-to-govt agreement. Israeli companies are planning the introduction of new techs in India: Israeli Amb Naor Gilon, at the 7th India Water Week pic.twitter.com/xHwx5Zpep8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2022
भारत-इजराइल सरकारों में समझौता
कार्यक्रम में पहुंचे इजरायल निवासी अंब नाओर गिलोन ने बताया कि पानी के क्षेत्र में इजराइल और भारत का बहुत बड़ा सहयोग है। इजराइल जल संरक्षण उपचार में विश्व में अग्रणी है।
भारत और इजराइल में सरकार से सरकार का समझौता है। इजरायली कंपनियां भारत में नई तकनीक पेश करने की भी योजना बना रही हैं। बता दें कि जल शोधन और जल उपचार के लिए भारत में इजराइल की तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है।
Uttar Pradesh | We have been working on dam rehabilitation & improvement program for years; India has successfully established itself in this regard as we enter into the program's 2nd phase: Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat, at the 7th India Water Week pic.twitter.com/lyrwd8nxtl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2022
भारत ने खुद को सफलतापूर्वक स्थापित कियाः शेखावत
सातवें भारत जल सप्ताह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हम वर्षों से बांध पुनर्वास और सुधार कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रवेश करते ही भारत ने इस संबंध में खुद को सफलतापूर्वक स्थापित कर लिया है। भारत सरकार भविष्य में जल को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रही है।