Premanand Maharaj Health Update: संत प्रेमानंद महाराज को लेकर खबर आ रही है कि उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई है। ऐसे में उनकी पदयात्रा रोक दी गई है जिससे उनके भक्तों का दिल टूट गया है। वृंदावन के आध्यात्मिक गुरू पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। उनके भक्त महाराज के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को 5 दिनों के लिए रोक दिया गया है। वृंदावन केली कुंज आश्रम ने एक पोस्ट के जरिए महाराज की खराब तबीयत की जानकारी दी और लोगों से खास अपील की। आइए जानते हैं कि आखिर क्या हुआ है महाराज को…
5 दिनों के लिए रोकी पदयात्रा
प्रेमानंद महाराज की तबीयत अचानक से खराब हो गई है। ऐसे में उनकी पदयात्रा को रोक दिया गया है। वृंदावन केली कुंज आश्रम ने एक पोस्ट शेयर किया है और उसमें बताया है कि प्रेमानंद महाराज की तबीयत ठीक नहीं है। उसमें लिखा है कि- आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज के स्वास्थ्य की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ दिनों से पूज्य प्रेमानंद महाराज की रात्रि यात्रा बंद है।
यह भी पढ़ें: Watch: केदारनाथ के खुले कपाट तो कैसे थे हालात? देखें ताजा वीडियो
लोगों से की खास अपील
वृंदावन केली कुंज आश्रम की ओर से जो पोस्ट जारी किया गया है उसमें प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए आए लोगों से एक खास अपील की है। लिखा है कि- आप सभी से अनुरोध है कि रात्रि में महाराज के दर्शन करने के लिए रास्ते में खड़े न हों। इस खबर के बाद से ही लोगों का दिल टूट गया। बता दें कि प्रेमानंद महाराज के भक्तों की संख्या बहुत अधिक है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग उनके दर्शन करने के लिए आते हैं।
प्रेमानंद को क्या है बीमारी?
जानकारी के लिए बता दें कि प्रेमानंद महाराज को ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज है, जिस वजह से उनका डायलिसिस होता है। प्रेमानंद ने एक बार खुद बताया था कि उन्हें जब पता चला कि उन्हें किडनी संबंधी बीमारी है तो डॉक्टर ने कह दिया था कि अब आपके पास ज्यादा समय नहीं है। मगर प्रेमानंद ने कहा कि वो अभी भी जिंदा हैं और ठीक-ठाक हैं।
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर ने पाकिस्तान में बदला था धर्म, जानें पहलगाम पर क्या बोले केपी सिंह?