---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

संत प्रेमानंद के आश्रम से जारी हुआ अलर्ट, AI का शिकार हुए महाराज

संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम से चौंकाने वाली खबर आई है कि उनकी आवाज का एआई से गलत इस्तेमाल हो रहा है। आश्रम ने एडवाइजरी जारी कर भक्तों को सावधान किया है। आइए जानें क्या है पूरा मामला।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 7, 2025 09:36
Premanand maharaj ji
Premanand maharaj ji

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए जरूरी सूचना है कि महाराज एआई का शिकार हो गए हैं। उनके आश्रम से एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि कैसे उनके साथ धोखा हुआ है।AI के माध्यम से महाराज की आवाज की नकल कर उनके प्रवचनों को गलत तरीके से प्रचार और प्रसार हो रहा है। इसके वीडियो बनाए जा रहे हैं जिनसे धार्मिक अराजकता फैलने का डर बढ़ गया है। आश्रम प्रबंधन ने उनकी आवाज का इस्तेमाल कर इस तरह के गलत वीडियो न बनाने की अपील की गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

AI का शिकार हुए प्रेमानंद

न सिर्फ सिनेमा जगत के लोग और आम इंसान बल्कि वृंदावन धाम के मशहूर महाराज संत प्रेमानंद भी एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का शिकार हो गए हैं। उनकी आवाज का इस्तेमाल कर अराजक तत्व वीडियो बना रहे हैं, ताकी हिंसा फैल सके और महाराज का नाम खराब हो। हालांकि ये अब साफ हो गया है कि महाराज की ओर से ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है ये एआई के इस्तेमाल से हो रहा है।

---विज्ञापन---

Premanand Maharaj AI deepfake voice

यह भी पढ़ें: इंटरनेट न होता तो हमारी जिंदगी कैसी होती? जानें Internet से जुड़ी 5 अनसुनी बातें

---विज्ञापन---

आश्रम से जारी हुई एडवाइजरी

प्रेमानंद महाराज के आश्रम से एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें लिखा है कि आप सभी को सूचित और सावधान करना है कि वर्तमान में कई लोग पूज्य श्री गुरुदेव श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की वाणी और उपदेशों को एआई के माध्यम से अन्य भाषाओं में परिवर्तित कर और मनमाने ढंग से प्रस्तुत कर सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है जोकि मर्यादा और कानून के खिलाफ है।

लोगों से की खास अपील

आश्रम से जारी एडवाइजरी में आश्रम प्रबंधन की ओर से एक खास अपील की गई है। उसमें लिखा है कि आप सभी से प्रार्थना और निवेदन ये है कि पूज्य महाराज जी की वाणी की गरिमा उनकी मूलभूत भाषा शैली में ही बनी रहे। ऐसे में कोई भी एआई का इस्तेमाल कर ऐसी वीडियो न बनाए, न समर्थन करे और न शेयर करे।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय इस नंबर को न करें इग्नोर, कहीं पछताना न पड़ जाए

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 07, 2025 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें