---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

छांगुर बाबा के बाद यूपी में एक और गिरफ्तारी, अवैध धर्मांतरण मामले में पकड़ा गया मोहम्मद ताज कौन है?

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने धर्म परिवर्तन के अन्य मामले में मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने पैसों का लालच देकर 15 साल की लड़की पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 14, 2025 11:43
Prayagraj religious conversion Case
प्रयागराज में धर्म परिवर्तन मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी (Pic Credit-ANI)

Religious conversion case: यूपी में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस ने एक अन्य मामले आरोपी को अरेस्ट किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद ताज है। वह बहरिया थाना क्षेत्र के भानेवारा गांव, प्रयागराज का रहने वाला है। मामले में पुलिस ने बीएनएस की कई धाराओं में केस दर्ज किया है।

दरअसल पूरा मामला स्थानीय महिला गुड्डी देवी की शिकायत से जुड़ा है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 साल की बेटी को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया। इसके लिए मोहम्मद ताज बेटी को केरल के त्रिशुर लेकर गया। महिला ने बताया कि घटना 8 मई की है। इस मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को मोहम्मद कैफ और दरबक्शा बानो को अरेस्ट किया था। वहीं आज मोहम्मद तात को पहले से चल रही जांच के तहत अरेस्ट किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा, ED को मिले 30 बैंक खाते, जुटाई जाएगी 10 साल की ट्रांजेक्शन डिटेल

इससे पहले बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण केस में अरेस्ट किए छांगुर बाबा को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मामले में ईडी की एंट्री हो गई है। ईडी की जांच में बाबा के गिरोह से जुड़े 30 खातों की जानकारी हुई है। जिनकी जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---

सीएम योगी ने भी साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सामाजिक ताने-बाने को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा कि अवैध धर्मांतरण राष्ट्र की पहचान को कमजोर करने की साजिश है। ऐसे में सरकार इसको रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि ये किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने बलरामपुर मामले का जिक्र करते हुए कहा कि आपने देखा कि कितने बड़े स्तर पर ये काम चल रहा था। आपने देखा होगा कि उसने धर्मांतरण के लिए दरें तय कर रखी थीं। उसे विदेशी फंडिंग मिल रही थी। उसके 40 खातों में 100 करोड़ से अधिक का लेनदेन पाया गया है।

ये भी पढ़ेंः छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू के घर के पास मिलीं धार्मिक पुस्तकें, मचा हड़कंप, मजार प्रशासन ने दी सफाई

First published on: Jul 14, 2025 11:10 AM