Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को गंगा में नहाते समय चार लोगों की डूबकर मौत हो गई। मरने वालों में एक आरएएफ का जवान और तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस की ओर से बताया गया है कि चारों के शवों को बरामद कर लिया गया है। घर में बिजली नहीं आने पर चारों लोग गंगा में नहाने के लिए गए थे।
पड़ोसी का बेटा भी गया था साथ में नहाने
जानकारी के मुताबिक ये घटना प्रयागराज में फाफामऊ घाट पर हुई। रैपिड एक्शन फोर्स की 101 बटालियन में तैनात उमेश प्रयागराज में रहते थे। बताया गया है कि गर्मी बिजली चली गई थी, इसके बाद उमेश अपने बेटे विवेक (12), बेटी स्विटी (8) और पड़ोसी के बेटे अभिनव (10) को लेकर गंगा में नहाने के लिए चले गए। सभी लोग गंगा के बीच में बने एक टापू पर पहुंचे और नहाने लगे।
एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला
बताया गया है कि बच्चे पानी में डूबने लगे। इस पर उमेश उन्हें बचाने के लिए कूद गए। इसके बाद चारों लोग पानी में डूब गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और आरएएफ कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शवों को नदी से बाहर निकाला।
घर में बची बस पत्नी और बेटा
सूचना पर उमेश के परिवार वाले और इलाके के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि उमेश अपने चार साल के बेटे को भी लेकर जाने वाले थे, लेकिन पत्नी ने उसे ले जाने की मना कर दी। अब उमेश के घर में सिर्फ पत्नी और बेटा ही बचे हैं। हादसे में पति और दो बच्चों की एक साथ मौके के बाद परिवार का बुरा हाल है।