---विज्ञापन---

यूपी में बढ़ गया एक और जनपद, अब 75 नहीं 76 हुए जिले, जानें क्या हुआ ऐलान

Uttar Pradesh New District Name : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक नए जिले की घोषणा की गई। इसके तहत महाकुंभ मेला को नया जनपद बना दिया गया। डीएम ने यह आदेश जारी किया। जानें क्या है जनपद घोषित करने की परंपरा?

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Dec 2, 2024 06:41
Share :
UP By Election 2024 Yogi will not CM after by election
सीएम योगी आदित्यनाथ। (File Photo)

Uttar Pradesh New District Name : यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस आयोजन से पहले योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया। शासन ने प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र को अलग जनपद घोषित कर दिया, जिसका नाम महाकुंभ मेला जिला रखा गया। नए जिले को लेकर डीएम ने देर रात नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। आइए जानते हैं कि क्या हुआ ऐलान?

यूपी में एक और जनपद बढ़ गया। अब 75 नहीं 76 जिले हो गए। पुरानी परंपरा है कि कुंभ और अर्ध कुंभ के समय नए जनपद का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इसी के तहत प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने आदेश जारी किया। इस महाकुंभ जनपद में चार तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के कुल 67 ग्राम शामिल किए गए हैं। साथ ही पूरा परेड एरिया भी महाकुंभ मेला जिले में शामिल है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Video: संभल हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार? शिवपाल सिंह यादव ने बताया

विजय किरन आनंद को मिली नए जिले की कमान

---विज्ञापन---

विजय किरन आनंद को महाकुंभ मेला जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई, जो इस जनपद के कलेक्टर मेलाधिकारी होंगे। वे सभी प्रकार के केसों में एक कलेक्टर की तरह सारे अधिकारों का उपयोग करेंगे। इस नोटिफिकेशन में उन्हें सभी पॉवर दिए गए हैं। आपको बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के कुछ दिनों बाद तक अस्तित्व में महाकुंभ मेला जनपद रहेगा।

यह भी पढ़ें : 31 साल के बाद परिवार से मुलाकात, भीम सिंह या मोनू शर्मा की सच्चाई क्या? जिसमें उलझी दो राज्यों की पुलिस

चार तहसीलों से बना नया जनपद

प्रयागराज में महाकुंभ के वक्त नए जनपद का ऐलान किया जाता है। इसके पीछे मेले में भारी संख्या में जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ है, जहां एक पूरा शहर बसाया जाता है। ऐसे में प्रयागराज की चार तहसीलों को अलग करके एक जिला बना दिया जाता है।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Dec 02, 2024 06:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें