महाकुंभ में मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक ढाई करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई। मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में लोग संगम पहुंचे। सुबह 6.15 बजे प्रथम अखाड़े ने स्नान किया। जिसके बाद एक-एक कर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान किया।
Prayagraj Maha Kumbh Live Updates: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल बाद लगे पूर्ण महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। 13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक करीब 45 दिन चलेगा। आज 14 जनवरी दिन मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन पहला पवित्र स्नान हो रहा है। करीब 13 अखाड़े हैं और सभी को पवित्र स्नान के लिए 30 से 40 मिनट का समय दिया गया है। सबसे पहले पंचायती निर्वाणी अखाड़े के संत पवित्र स्नान करेंगे और इसके बाद एक-एक करके बाकी अखाड़े के संत पवित्र स्नान करेंगे। आइए आज महाकुंभ में पहले पवित्र स्नान से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि जब हमने संगम में डुबकी लगाई तो वो अद्भुत अहसास था, वाकई जीवन सफल हो गया। उन्होंने कुंभ की व्यवस्थाएं पर कहा कि ये बहुत अच्छी हैं, ठहरने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था है, शौचालय और वस्त्र बदलने के लिए बहुत अच्छे बूथ हैं। सुरक्षा और सफाई दोनों ही हैं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि महाकुंभ में जरूर आएं।
अभय चेतन फलाहारी उर्फ मौनी महाराज दंडवत परिक्रमा करते हुए संगम पहुंचे और स्नान किया। शिष्य डॉ दिव्यांशु ने बताया कि मौनी बाबा ने मकर संक्रांति का अमृत स्नान संगम तट पर दंडवत परिक्रमा करके किया। उनका संकल्प है कि अयोध्या की तरह ही काशी और मथुरा के मंदिर का निर्माण सरकार करे। संकल्प पूरा होने पर दंडवत परिक्रमा का क्रम चलता रहेगा।
भाजपा नेता साध्वी निरंजन ज्योति संगम में डुबकी लगाने आईं। उनका कहना है कि वे 1982 से कुंभ मेले में आ रही हैं। इस बार अनुभव बहुत अलग है। एक नया शहर बसा है और हम बेहद भाग्यशाली हैं कि हम इसका हिस्सा बन सके। यह 144 साल में एक बार मनाया जाने वाला जश्न है। हम चाहते हैं कि या तो वक्फ बोर्ड खत्म हो या सनातन बोर्ड की स्थापना हो। वक्फ बोर्ड का राजस्व कहां जा रहा है? सरकारी खजाने में जा रहा है या देश के कल्याण में जा रहा है?
#watch | #mahakumbhmela2025 | Prayagraj: BJP leader Sadhvi Niranjan Jyoti says, "I have been attending the Kumbh Mela since 1982... This time the experience is very different. A new city has been set up... We are extremely fortunate to be able to be part of this once in 144 years… pic.twitter.com/VbqJQnczV3
— ANI (@ANI) January 14, 2025
साध्वी भगवती सरस्वती ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं सोच रही थी कि मैंने पिछले जन्म में ऐसा क्या किया था, जो मुझे इस जन्म में यह अवसर मिला। मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानती हूं। आज हमने अपने करोड़ों लोगों के परिवार के साथ पवित्र स्नान किया। सनातन धर्म की शक्ति हर किसी के लिए है, चाहे आप कहीं भी हों, मेरा मानना है कि संगम की पवित्र डुबकी में हर समस्या का समाधान है।
#watch | #mahakumbhmela2025 | Prayagraj: Sadhvi Bhagawati Saraswati says, "Today, on the occasion of Makar Sankranti, when I took the holy dip in Sangam, I was thinking what did I do right in the previous births that I got this opportunity in this birth...I consider myself… pic.twitter.com/Ja0kDZOXur
— ANI (@ANI) January 14, 2025
कथा वाचक जया किशोरी भी संगम में डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंची। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली बार कुंभ में स्नान करने के लिए आई हूं। मैं चाहूंगी कि देश का हर व्यक्ति महाकुंभ के दर्शन कर सके। हम अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कार दुनिया को दिखा रहे हैं, जिससे युवा आकर्षित हों और उनका ध्यान भगवान और भक्ति से जुड़ सके।
#watch प्रयागराज: कथा वाचक जया किशोरी ने महाकुंभ मेला 2025 पर कहा, "सभी को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली बार कुंभ में स्नान के लिए आई हूं... मैं चाहूंगी कि देश का हर व्यक्ति महाकुंभ के दर्शन कर सके... हम अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कार दुनिया… pic.twitter.com/iqqdprQJLA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
ग्रीस से आई भक्त पेनेलोप ने संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि योग में मेरी यात्रा लगभग 20 साल पहले शुरू हुई थी। उस समय, सोशल मीडिया आज जितना मौजूद नहीं था, इसलिए मैंने कुंभ के बारे में कभी नहीं सुना था। मैं पहली बार यहां आई हूं और मैं अपने पति की वजह से यहां हूं। आज यहां लोगों की संख्या मेरे देश की जनसंख्या से 5 गुना ज्यादा है।
#watch | #mahakumbhmela2025 | Prayagraj: Penelope, a devotee from Greece, says, "My journey into yoga started almost 20 years ago. At that time, social media did not exist as much as it does today, so I had never heard about the Kumbh. This is my first time here and I am here… pic.twitter.com/OF0dPvU75b
— ANI (@ANI) January 14, 2025
किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने देश को महाकुंभ और मकर संक्रांति की बधाई दी। उन्होंनेक कहा कि आज हम संगम तीर्थ पर हैं। यह महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान है और हमें बहुत खुशी है कि हमें अमृत स्नान में भाग लेने का मौका मिला। सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
#watch | #mahakumbh2025 | Prayagraj: Acharya Mahamandaleshwar Laxmi Narayan Tripathi of Kinnar Akhara said, "Today we are at Sangam Teerth. This is the first Amrit Snan of Mahakumbh 2025 and we are very happy that we got to participate in the Amrit Snan. Wishing everyone a very… pic.twitter.com/ZIJdEaxvVM
— ANI (@ANI) January 14, 2025
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, महाकुंभ में 30 घंटे में 3 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई है। महाकुंभ में 60 हजार पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। वहीं अब प्रयागराज में वाहनों की एंट्री पर रोक दी गई है। महाकुंभ में पहली बार शाही स्नान की जगह अमृत स्नान शब्द का इस्तेमाल किया गया, क्योंकि अखाड़ों ने नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था।
महाकुंभ मेले में लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसे देखते हुए आर्मी को स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है। मेले के बाहरी इलाके में आर्मी की कुछ गाड़ियां पहुंच गई हैं। भीड़ इतनी है कि एक संत बेहोश होकर गिर पड़े। कुंभ मेला SSP राजेश द्विवेदी खुद फील्ड में डटे हैं और भक्तों की मदद कर रहे। निरंजनी अखाड़े के नागा निकले तो जनता सामने आ गई, जिन्हें पुलिस ने हटाया।
#watch | Prayagraj | Maha Kumbh Mela, the meeting point of culture and devotion, sees a sea of saints joyously head for Amrit Snan, making the most of this once-in-a-lifetime opportunity#mahakumbhmela2025 pic.twitter.com/FAO2YFkp4e
— ANI (@ANI) January 14, 2025
महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) मंगलवार सुबह 6.15 बजे से शुरू हुआ। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक 1 करोड़ 38 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। साढ़े 4 हजार लोग अब तक अपनों से बिछड़ चुके हैं, जिन्हें खोया पाया केंद्र ने अपनों से मिलाया।
DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ में शांति व्यवस्था पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि आज महाकुंभ का पहला पवित्र स्नान है। विभिन्न अखाड़ों को साधु-संन्यासी स्नान कर रहे हैं। आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो चुका है। सुबह 7 बजे तक 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था। ऐसे में अब तक 1 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। आज घाटों पर अत्यंत भीड़ है। हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं। हमारे सभी कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं। हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों। ड्रोन और CCTV कैमरों का भी भरपूर प्रयोग किया जा रहा है।
अपने तीसरे कुंभ मेले में भाग लेने पर एक विदेशी श्रद्धालु का कहना है कि मैं इसे शब्दों में भी नहीं बता सकता। यह मेरा तीसरा कुंभ है। मैं 2010 में हरिद्वार गया था, 2013 में प्रयागराज गया और अब फिर से यहां हूं। यहां सारा पागलपन है, लेकिन नीचे यह बस कुछ ऐसा है, जो बदलता नहीं है सौभाग्य से, यहां बहुत सारे पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने का काम कर रहे हैं। यहां आप बस प्रवाह के साथ जाना सीखते हैं।
#watch | Prayagraj | On attending her third Kumbh Mela, a foreign devotee says, " I can't even explain it in words. This is my third Kumbh. I went to Haridwar in 2010, Prayagraj in 2013 and now here again. All the craziness here but beneath that is just something which doesn't… pic.twitter.com/Ehhd6VweBs
— ANI (@ANI) January 14, 2025
तुर्की की मुस्लिम महिला पिनार ने महाकुंभ में स्नान किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के बारे में अपने दोस्तों से सुना था। भारत आकर इसे देखने की इच्छा काफी समय से थी। आज पूरी हो गई। जूना अखाड़े के संत ने दोनों हाथों से लाठियां भांजी। विदेशी भक्तों ने बम-बम भोले का जयकारा लगाया।
#watch | Prayagraj | Devotees take holy dip on the first Amrit Snan of #mahakumbh2025 on the auspicious occasion of #makarsankranti #mahakumbh2025 began yesterday with a record gathering of over 1.5 cr devotees on the first day pic.twitter.com/3MAk0yKD8y
— ANI (@ANI) January 13, 2025
ईरान से आई महिला ने त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद कहा कि हम 9 लोगों का एक ग्रुप है। हम दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं। मेरे पति और मैं दुबई और लिस्बन में रहते हैं। यह हमारा पहला महाकुंभ है। अनुभव अद्भुत और प्रेरणादायक है। हम एक खूबसूरत टेंट कॉलोनी में रह रहे हैं।
#watch | #mahakumbh2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: "We are a group of 9. We are here from different parts of the world. My husband and I live between Dubai and Lisbon. It is our first time here... We will take the dip tomorrow morning at 10. The Kumbh is very well organised. It… pic.twitter.com/RqeMQD8Buo
— ANI (@ANI) January 13, 2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन के अखाड़े से जुड़ीं एपल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लारेन पॉवेल ने कमला बनकर संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान साध्वी निरंजन ने कहा कि महाकुंभ की मांग है कि सनातन बोर्ड का गठन हो। नहीं तो वक्फ बोर्ड भी भंग हो।
#watch | Prayagraj | #mahakumbh2025 which began with a record gathering of over 1.5 cr devotees on the first day, will witness its first Amrit Snan on the auspicious occasion of #makarsankrantiMakar Sankranti is a Hindu festival celebrating the Sun's entrance into the… pic.twitter.com/SuNqWh8w45
— ANI (@ANI) January 13, 2025
जर्मन नागरिक थॉमस ने बताया- मैं महाकुंभ मेले में भाग लेने आया हूं। अभी मैंने डुबकी नहीं लगाई है पर डुबकी लगाऊंगा। मुझे लगता है कि पानी ठंडा होगा लेकिन मैं कर लूंगा। मेले का आयोजन बहुत अच्छे से किया गया है और मेला बहुत बड़ा है। मैं यहां आध्यात्मिक शक्ति को महसूस करने और भारतीय लोगों से मिलने आया हूं।
#watch प्रयागराज: महा कुंभ में शामिल होने आए जर्मन नागरिक थॉमस ने बताया, "मैं महाकुंभ मेले में भाग लेने आया हूं। अभी मैंने डुबकी नहीं लगाई है पर डुबकी लगाऊंगा। मुझे लगता है कि पानी ठंडा होगा लेकिन मैं कर लूंगा। मेले का आयोजन बहुत अच्छे से किया गया है और मेला बहुत बड़ा है। मैं… pic.twitter.com/V7ih0fOve3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
इटली से आई रॉबर्टो और जुबैंदा ने बताया कि वह कुंभ मेले में पहली बार आई हैं। यहां के लोग उन्हें पसंद हैं।इवेंट बहुत ही ज्यादा शानदार है। नीदरलैंड के वी एक्स ने बताया कि यह उनका पहला कुंभ है उन्होंने इससे पहले इतनी बड़ा इवेंट कभी नहीं देखा है। न्यूजीलैंड से आए जॉन ने बताया- यह मेरा तीसरा कुंभ हैं। इससे पहले 2007 और 2013 कुंभ में आया था। मैं बहुत ही छोटे से देश से आता हूं। मुझे थोड़ी बहुत हिंदी आती है। नेपाल से आए शख्स ने कहा कि कुंभ में इंतजाम बहुत अच्छे किए गए हैं।
#watch प्रयागराज: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान है, विभिन्न अखाड़ों के साधु डुबकी लगाएंगे। pic.twitter.com/jnbSfOCGPx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
साध्वी ऋतंभरा ने आज मकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। उन्होंने स्नान करने के बाद देशवासियों को त्योहार और महाकुंभ की बधाई दी।
श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने पहला पवित्र स्नान किया। अब बाकी अखाड़े एक-एक करके स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ मेला के डीआइजी वैभव कृष्ण ने कहा कि 9 पुलिस टीमें सभी 13 अखाड़ों को एक-एक करके पवित्र स्नान कराएंगी और यह शाम तक जारी रहेगा। पुलिस और सीएपीएफ की टीमें भी वहां मौजूद हैं। संगम को दो भागों में विभाजित किया गया है। एक भाग में अखाड़े पवित्र स्नान करेंगे, दूसरी ओर अन्य श्रद्धालु स्नान करेंगे और बीच में सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे।
#watch | Prayagraj, UP: #mahakumbhmela2025🕉️| Maha Kumbh Mela DIG, Vaibhav Krishna says, "...9 police teams will take all 13 akhadas to take holy dip, one after another - and it will continue till evening. Teams of police and CAPFs are there... Sangam will be divided into two… pic.twitter.com/res58MbzQT
— ANI (@ANI) January 13, 2025
दुनियाभर की मीडिया और 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु संगम पर पहुंचे हुए हैं। भीड़ को देखते हुए लेटे हुए हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है। भीड़ को संभालने के लिए 60 हजार पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। हेलिकॉप्टर से और NSG कमांडो के जरिए महाकुंभ में आए लोगों पर नजर रखी जा रही है। प्रयागराज में वाहनों की एंट्री को रोक दिया गया है।
#watch | Prayagraj | The first Amrit Snan of #mahakumbh2025 on the auspicious occasion of Makar Sankranti will begin in a while as Sadhus from different akhadas begin their procession pic.twitter.com/quTgxRglHa
— ANI (@ANI) January 14, 2025
अखाड़ों के नागा साधु हाथों में तलवार, त्रिशूल और डमरू लेकर पूरे शरीर पर भस्म-भभूत रमाकर घोड़े-ऊंट और रथ की सवारी पर निकल गए हैं। हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु-संत स्नान के लिए संगम की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं नागा साधुओं का आशीर्वाद लेने के लिए लाखों श्रद्धालु संगम पहुंचे हुए हैं। संगम की ओर जाने वाली सभी रास्तों पर सिर्फ श्रद्धालुओं का रेला है।
#watch | Prayagraj | The first Amrit Snan of #mahakumbh2025 on the auspicious occasion of Makar Sankranti will begin in a while as Sadhus from different akhadas begin their processionSadhus of the 13 akhadas of Sanatan Dharm will take holy dip at Triveni Sangam - a sacred… pic.twitter.com/yocuH5mj3S
— ANI (@ANI) January 14, 2025
प्रयागराज में महाकुंभ के पहले दिन 1 करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। पौष पूर्णिमा के दिन 44 घाटों पर स्नान की व्यवस्था थी। जर्मनी, ब्राजील, रूस समेत 20 देशों के श्रद्धालुओं ने कुंभ में डुबकी लगाई। लाखों श्रद्धालुओं ने 45 दिन का कल्पवास शुरू किया। भक्तों पर हेलिकॉटर से फूलों की वर्षा की गई। महाकुंभ 144 साल बाद दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है। यह वही संयोग है, जो समुद्र मंथन के दौरान बना था।
#watch | Prayagraj, Uttar Pradesh: Devotees took a holy dip in Triveni Sangam - a sacred confluence of rivers Ganga, Yamuna and 'mystical' Saraswati as today, January 13 - Paush Purnima marks the beginning of the 45-day-long #mahakumbh2025 pic.twitter.com/W3QT1vpI4g
— ANI (@ANI) January 13, 2025