---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

प्रयागराज के दरोगा का नया वीडियो वायरल, चौखट के बाद अब पूरे घर में घुसा गंगा नदी का पानी

प्रयागराज में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। इसी बीच यूपी पुलिस में तैनात दरोगा चंद्रदीप निषाद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने घर में भरे गंगा जल में पूजा करते, तैरते और लेटे दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि गंगा मैया खुद उनके घर तक आई हैं और यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 3, 2025 11:43
Prayagraj Viral Video
प्रयागराज दरोगा का वीडियो वायरल

बारिश के मौसम में नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है, आसपास के गांव और शहर जलमग्न हो सकते हैं। प्रयागराज में भी हर साल गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से हजारों लोगों के घरों में पानी घुस जाता है, कई मंदिर डूब जाते हैं। लेकिन इसी बीच एक दरोगा के वायरल वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, जब गंगा नदी का पानी दरोगा के घर की चौखट तक पहुंचा तो वह पूजा-अर्चना करने लगे। इसके बाद पानी पूरे घर में भर गया।

दरोगा जी के तीन वीडियो हो रहे वायरल

दरोगा के कई वीडियो वायरल हुए। पहले वीडियो में दरोगा चौखट पर खड़े होकर गंगा नदी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं, फूल बरसा रहे हैं और दूध चढ़ा रहे हैं। वह कह रहे हैं कि “गंगा मां ने दर्शन दे दिया।” दरोगा का नाम चंद्रदीप निषाद है और वह उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हैं। यह वीडियो वायरल हुआ तो इसके कुछ ही देर बाद उनके कई और वीडियो सामने आ गए।

---विज्ञापन---

एक अन्य वीडियो में वह अपने घर में भरे गंगा के पानी में नहाते और घर के सामने तैराकी करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वह कह रहे हैं, “गंगा मां, आपने मेरे घर में आगमन किया है। 67 करोड़ देश की जनता ने आपका दर्शन किया है और आप मेरे घर तक आई हैं, यह मेरा सौभाग्य है।”

यहां देखें वायरल वीडियो

दरोगा का तीसरा वीडियो भी वायरल है। इस वीडियो में वह अपने चौखट तक भरे गंगा नदी के पानी में लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। दरोगा जी पानी में ऐसे लेटे हुए हैं जैसे किसी बिस्तर पर हों। वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कुछ लोग इसे मां गंगा के प्रति उनकी भक्ति बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह दिखावा है और वायरल होने का नया तरीका!

यह भी पढ़ें : नदियों में उफान, डूबे गांव-शहर… पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, 6 दिन भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

वीडियो के वायरल होने के पीछे एक कारण यह भी है कि जहां बाढ़ आने के बाद लोग परेशान हो जाते हैं, बड़ी संख्या में नुकसान होता है, वहीं दरोगा जी यह कहते हुए मस्त हैं कि उनके घर तक खुद मां गंगा चलकर आई हैं आशीर्वाद देने! वीडियो में वे गंगा मैया की आराधना करते हुए दिखाई दे रहे हैं और हाथ जोड़कर आभार प्रकट किए।

First published on: Aug 03, 2025 11:43 AM

संबंधित खबरें