Pratapgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार शाम को दर्दनाक हादसा (Pratapgarh Road Accident) हो गया। यहां एक टैंकर सवारियों से भरे टेंपो पर पलट गया। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है।
अचानक बेकाबू हुआ कैंटर
जानकारी के मुताबिक ये हादसा जिले के लीलापुर इलाके में शाम को करीब 4 बजे हुआ। बताया गया है कि एक टेंपो करीब 13 सवारियां भर कर प्रतापगढ़ की ओर से आ रहा था। जबकि एक टैंकर मोहनगंज की ओर से आ रहा था। तभी टैंकर अचानक अनियंत्रित हो गया।
पांच घायलों का चल रहा इलाज
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी दौरान टैंकर टेंपो पर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इनके अलावा 5 अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया है कि ट्रैंकर में कोई गैस भरी थी, जो हादसे के बाद लीक हो गई।
हादसे के बाद टैंकर से गैस लीक
मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने रास्ते को दोनों ओर से बंद कर दिया है। शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। साथ ही मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है।