Pratapgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। इससे चारों की मौत हो गई। परिवार वालों ने बताया कि महिला अपने पति के साथ नौकरी पर परदेश जाने की जिद कर रही थी, लेकिन पति ने पैसों की कमी होने का हवाला देते हुए बाद में साथ ले जाने की बात कही। इस पर महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
तीन बच्चों के साथ गांव में रहती थी महिला
जानकारी के मुताबिक मामला प्रतापगढ़ के कोबंडौर थाना क्षेत्र के गांव नरहरपुर गांव का है। यहां सोहनलाल की पत्नी प्रमिला देवी (35), बेटी शिवानी (10), बेटा शिवांश (5) और बेटी सलोनी (3) रहते थे। बताया गया है कि सोहनलाल औरंगाबाद में नौकरी करता है। वह छुट्टी पर अपने गांव आया था। बुधवार को वापस नौकरी पर जाने लगा तो पति ने भी साथ जाने की जिद की।
पति ने कहा, इंतजाम होने पर साथ ले जाऊंगा
पति ने पैसों की कमी और परदेश में रहने का इंतजाम होने की बात कह कर उसे साथ ले जाने से मना कर दिया। इसी बात से आहत होकर प्रमिता ने अपने तीनों बच्चों के साथ गांव के बाहर कुएं में छलांग लगा दी। जानकारी होने पर गांव में कोहराम मच गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने निकाले कुएं से शव
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की टीम को बुलाकर चारों को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन जब तक चारों की मौत हो चुकी थी। परिवार वालों ने बताया कि प्रमिला घर से अपने मायके जाने की बोलकर निकली थी। घटना के बाद परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।