Noida News: दिल्ली-एनसीआर में चोरी करने वाली चूहा गैंग का खुलासा हुआ है। नोएडा पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ करते हुए गैंग के लीडर समेत 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से कैमरे, घड़ियां, तांबे के और सोने के सामान, सोने और डायमंड की ज्वेलरी, कई मूर्तियां बरामद हुईं। इतना ही नहीं इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस मिले। पुलिस ने सभी सामान के साथ वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली कार को जब्त कर लिया। डीसीपी ने बताया कि दोनों बदमाश नोएडा के साथ ही पूरे एनसीआर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
इसलिए नाम है चूहा गैंग
नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मशील और जुबैर को पकड़ा है। घायल होने की वजह से जुबैर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि अपने छोटे कद का होने के कारण बदमाश मशील छोटे सी जगह से आसानी से घरों मे घुस जाता था। इसलिए वारदात को अंजाम देने के समय वही लीड करता था। पुलिस की पूछताछ में मशील ने बताया गया कि जुबैर से उसकी मुलाकात जेल में हुई थी।
यह भी पढ़ें: Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर में दो जगह एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली
बंद घरों की ऐसे करते थे रैकी
जुबैर ने बताया कि पहले वह एसी ठीक करने का काम करता था। कोरोना में लॉकडाउन के बाद से चोरी करने लगा। तब वह एक चोरी में पहली बार जेल गया था। जेल से आने के बाद वह टैक्सी चलाने लगा। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि टैक्सी चलाने के दौरान ही वह बंद घरों की रैकी कर कीमती सामान की चोरी करने लगा। टैक्सी नंबर होने की वजह से लोग उसपर शक नही करते थे। टैक्सी में ही चोरी किया हुआ सामान लेकर चले जाते थे।
मंहगे शौक के लिए करते थे चोरी
डीसीपी ने बताया कि दोनों बदमाश साथ मिलकर नोएडा, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में बंद घरों पर ताला लगा देखकर उनकी रैकी करते करते थे। फिर मौका मिलने पर कीमती सामान की चोरी करते थे। चोरी से जो सामान हाथ लगता था उसे चलते-फिरते कबाड़ियो को बेच देते थे। मिले पैसे से मौज मस्ती व महंगे शौक पूरा करते थे।
यह भी पढ़ें: UP: एनकाउंटर में ढेर हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दोनों शूटर, 1-1 लाख रुपये था इनाम