---विज्ञापन---

हाइवे के चौक पर चारपाई डाल दिखा रहा था टशन; अब उसी खाट समेत पहुंचा चौकी

Police Action On Reel Creation: देहरादून पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बीते दिन शिमला बाईपास चौक पर चारपाई डालकर वीडियो शूट किया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 8, 2023 22:43
Share :

देहरादून: आजकल सोशल मीडिया पर रली डालकर लोगों के बीच मशहूर होने के शौक में इंसानियत और कायदा-कानून सब भूल जाते हैं, लेकिन पुलिस तो फिर पुलिस है। पुलिस का काम ही ऐसे लोगों को सबक सिखाना है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने दो लोगों को पुलिस थाने पहुंचा दिया। अब इस वीडियो को लेकर इंटरनेट यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

असल में शनिवार को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें एक युवक को हाइवे पर बीच चौराहे चारपाई डालकर चादर ओढ़कर लेटे और दूसरे को वीडियो बनाते देखा गया। उन्होंने यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए इस वीडियो को बनाया था और जैसे ही उन्होंने यह वीडियो अपने पेज पर अपलोड किया, अन्य नेट यूजर्स के साथ-साथ यह पुलिस के भी संज्ञान में आ गया।

यह भी पढ़ें: देश के नाम की गलत स्पेलिंग देख सिंगापुर के डिप्लोमैट ने NDMC को एक्स पर बताई गलती, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्वीट

रविवार को देहरादून पुलिस ने दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में आईटीबीपी चौकी के इंचार्ज संजीत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक के बीच दून के शिमला बाईपास चौक पर चारपाई बिछाकर लोगों की जान जोखिम में डालने संबंधी शिकायत मिलते ही एसएसपी अजय सिंह ने कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद केस दर्ज करके इन दोनों युवकों की तलाश की गई। रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों में से पटेल नगर इलाके के गांव सेवला कलां का गौरव कश्यप (चारपाई पर लेटा नजर आया) ई-रिक्शा चलाता है, वहीं मेहूंवाला के तेलपुर का रहने वाला उसका सहयोगह अब्दुल शमी (वीडियो बनाने वाला)  कॉमर्शियल व्हीकल्स की ड्राइविंग का भाड़ा करता है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगों के फैसले के बाद हटाए गए जज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘पता नहीं सरकार मेरे किस फैसले से परेशान थी’

पुलिस अधिकारी संजीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने उनके द्वारा रील बनाने के लिए इस्तेमाल की गई चारपाई को भी केस प्रॉपर्टी बनाकर पुलिस चौकी लाया गया है। वहीं इस बारे में इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि गौरव कश्यप और अब्दुल शमी ने यह वीडियो दो अक्टूबर को शूट किया था, लेकिन इन्होंने इसे सात अक्टूबर को सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

First published on: Oct 08, 2023 10:38 PM
संबंधित खबरें