---विज्ञापन---

‘चार धाम पर रील्स बनाई तो जाएंगे जेल…’ उत्तराखंड में यात्रा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

Uttarakhand Char Dham Yatra News: उत्तराखंड में लगातार चार धाम यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पिछले 5 दिन की ही बात करें, तो यहां व्यवस्था काफी चरमरा चुकी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से जरूरी आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं। अधिकारियों को चारों धामों में कैंप करने को कहा गया है।

Edited By : Parmod chaudhary | May 18, 2024 06:10
Share :
Uttarakhand Forest Fire Pushkar Singh Dhami action
पुष्कर सिंह धामी।

(अधीर यादव, देहरादून)

Uttarakhand Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में अधिक भीड़ आने की वजह से 5 दिन में व्यवस्था काफी चरमरा गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को विशेष आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि अफसर चारों धामों में ही कैंप करें, इस बाबत निर्देश दिए जाएं। सचिव स्तर के अधिकारियों को चार धाम यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए लगातार कहा जा रहा है। ऐसे में अब शासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि चार धाम यात्रा में मंदिरों के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह मोबाइल का प्रयोग नहीं होना चाहिए। मोबाइल प्रयोग करने से भी यात्रा में व्यवधान पैदा हो रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे कौन? राजनीति में नहीं, Bollywood में करेंगे एंट्री

मंदिर के आसपास न तो कोई वीडियो बना पाएंगे और न ही मोबाइल का किसी तरह से प्रयोग कर सकेंगे।लगातार भीड़ बढ़ने की वजह से अब उत्तराखंड शासन ने बड़ा फैसला लिया है। 200 मीटर के दायरे में अगर कोई भी श्रद्धालु मोबाइल का प्रयोग करता हुआ दिखाई देगा, तो न केवल पुलिस उसको रोकेगी। बल्कि हो सकता है कि उसके ऊपर कार्रवाई भी की जाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:केदारनाथ में हुआ चमत्‍कार! 50 मीटर गहरी खाई में ग‍िरी 2 साल की मासूम, सही सलामत बाहर आई

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं कि 200 मीटर के दायरे में किसी तरह का कोई भी मोबाइल श्रद्धालु प्रयोग न कर सकें, वे सुनिश्चित करें। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में लगातार भीड़ कंट्रोल करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसके साथ ही शासन ने कुछ और फैसले भी यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए लिए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि दूसरे प्रदेशों के अधिकारियों से भी अपील की है कि वे अपने-अपने जिलों में इस बात का प्रचार और प्रसार करें कि कोई भी श्रद्धालु चार धाम यात्रा में बिना पंजीकरण के न आए। जिन लोगों का पंजीकरण हो गया है, वे अपनी संबंधित तारीख में ही स्टेट में प्रवेश करें।

गलत वीडियो या अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी श्रद्धालुओं से संयम बनाने और प्रशासन का साथ देने की अपील की है। मुख्य सचिव ने कहा कि यात्रा में हर साल की तुलना इस साल भी भीड़ अधिक पहुंच रही है और ऐसे में हमने यह फैसला लिया है कि बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा करने वालों को रोका जाएगा। अब हम जगह-जगह पर गाड़ियों की चेकिंग और श्रद्धालुओं से बातचीत करके ही उन्हें आगे भेजेंगे। ताकि चारों धामों पर अचानक भीड़ न बढ़े। कुछ ही दिनों में यात्रा पटरी पर आ जाएगी। इसके साथ ही शासन ने यह भी साफ कर दिया है कि किसी तरह की अफवाह या गलत वीडियो चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: May 18, 2024 06:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें