---विज्ञापन---

हिस्ट्रीशीटर शाहरुख ने कपड़ा व्यापारी को गोली मारी, घटना का लाइव फुटेज आया सामने

Agra Gangster Shahrukh Shoots Shopkeeper: उत्तर प्रदेश के आगरा में गुंडागर्दी का नमूना देखने को मिला है। रंगदारी ना देने पर एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने दुकानदार को गोली मार दी है। इस घटना का पूरा वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: May 18, 2024 13:29
Share :
Agra Shooter Shahrukh
Agra Shooter Shahrukh

Agra Gangster Shahrukh Shoots Shopkeeper: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर सूबे में गुंडागर्दी और माफिया राज खत्म करने का दावा करते हैं। मगर योगी राज में गली के गुंडों का क्या इलाज है? वो गुंडे जिन्होंने सूबे के अलग-अलग इलाकों में अपनी पैठ बना रखी है और आम जनता को परेशान करके उनसे पैसा लूटते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के आगरा जिले से निकल कर सामने आया है, जहां रंगदारी ना देने पर हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े दुकान पर हमला बोल दिया है।

CCTV में दिखा वीडियो

ये मामला आगरा के ताजगंज इलाके का है। इस घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हिस्ट्रीशीटर अपने एक साथी के साथ एक्टिवा से आता है। दुकान के सामने एक्टिवा खड़ी करके वो दुकानदार की तरफ दौड़ता है। इस हिस्ट्रीशीटर का नाम शाहरुख बताया जा रहा है। शाहरुख का आगरा के ताजगंज इलाके में दबदबा है और अपना खौफ बरकरार रखने के लिए वो कई दुकानदारों से पैसा वसूलता है।

---विज्ञापन---

व्यापारी के पैर में लगी गोली

शाहरुख के हाथ में बंदूक देखी जा सकती है। शाहरुख जैसे ही दुकानदार को गोली मारने की कोशिश करता है तो दुकानदार खुद का बचाव करते हुए पुतले को आगे कर देता है। दोनों के बीच झड़प होती है और शाहरुख खुलेआम दुकानदार पर फायरिंग करने लगता है। हालांकि दुकानदार किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकलता है। हालांकि भागते समय व्यापारी के पैर में गोली लग गई।

रंगदारी ना देने पर हुआ हमला

बता दें कि गोली चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर शाहरुख ने आगरा के कई इलाकों में अपना दबदबा बना रखा है। शाहरुख स्थानीय बाजार में मौजूद दुकानदारों से चौथ वसूलता है और चौथ ना देने पर उन्हें मौत के घाट उतारने की कोशिश करता है। इस वीडियो में भी शाहरुख कपड़ा व्यापारी पर हमला करते दिखाई दे रहा है। इस कपड़ा व्यापारी ने शाहरुख को पैसे देने से मना कर दिए थे, जिसके कारण शाहरुख ने दिनदहाड़े सुबह 11 बजे दुकान पर हमला बोल दिया।

आरोपी फरार

हालांकि दुकानदार सुरक्षित है। लेकिन उसके पैर में गोली लगने के बाद काफी खून बह गया है और आगरा पुलिस ने व्यापारी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मगर शाहरुख फरार है और पुलिस अभी तक उसे नहीं ढूंढ पाई है। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और कार्रवाई में लगी है मगर शाहरुख की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं लगी है।

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: May 18, 2024 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें