Pod Taxi: पॉड टैक्सी का सपना संजो रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इसके रूट को बड़ा किया जाएगा। दरअसल, पॉड टैक्सी को पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जेवर फिल्म सिटी तक संचालित किया जाना था, लेकिन अब इसे जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक बढ़ाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, बीते दिनों लखनऊ में उच्चस्तरीय मीटिंग हुई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में आदेश दिया।
कंपनियां 10 अगस्त तक कर सकती हैं आवेदन
यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, इसके लिए पहले से ही ग्लोबल टेंडर जारी हो चुका है। इसके तहत कंपनियां 10 अगस्त तक पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट बनाने के लिए आवेदन कर सकती हैं। उसके बाद 16 अगस्त को बिड खोली जाएगी। पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट बनाने की इच्छुक कंपनियां आवेदन 1 जुलाई से खुले हैं।
11 कंपनियों ने किया आवेदन
जानकारी के अनुसार, पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट के लिए 11 कंपनियों ने आवेदन किया है। इनमें एलएडंटी, सिस्टा फ्रांस, पीआरटी यूके, अल्टा पीआरटी, हुंडई कल्पतरू सीमेंस, टाटा, आईआरबी इंफ्राटेक्चर, इन्वेस्ट इंडिया और इंटामिन ट्रांसपोर्टेशन शामिल हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर फिल्म सिटी तक पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट की लागत करीब 641 करोड़ रुपए आएगी, लेकिन रूट की लंबाई बढ़ने से लागत भी बढ़ जाएगी। पहले रूट की लंबाई 14.6 किलोमीटर थी, लेकिन अब इसे बढ़ाया जाएगा।
क्या है पॉड टैक्सी
पॉड टैक्सी इलेक्ट्रिक और ऑटोमेटिक व्हीकल हैं। इन्हें निश्चित संख्या में यात्रियों के साथ सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए चलाया जाता है।
Edited By