PM Modi Varanasi Speech Update: पीएम मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत आम महिलाओं ने किया। इसके बाद वे खुली जीप में सवार होकर गंजारी स्थित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। सभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने शिव धाम के स्वरूप में बनने वाले इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत हर-हर महादेव से की। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम की जैसी तस्वीरें सामने आई है उन्हें देखकर हर काशीवासी मन आनंदित हो गया होगा।
#WATCH | Asian Games will begin from today. I send my good wishes to all the athletes participating in the Games: PM Modi in Varanasi pic.twitter.com/hXzePvaRPM
— ANI (@ANI) September 23, 2023
पीएम मोदी ने बताई स्टेडियम की विशेषताएं
पीएम ने कहा कि ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी के युवाओं के लिए बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि युवा टैलेंट को तराशने में यह स्टेडियम उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि यहां एक साथ 30 हजार लोग मैच देख सकेंगे। मोदी ने कहा कि आज मैं ऐसे दिन काशी आया हूं जब चंद्रयान-3 के शिवशक्ति पाॅइंट पहुंचने का एक महीना पूरा हो गया है। एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान काशी है।
#WATCH | PM Modi and Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath with cricket legends on the foundation stone laying of international cricket stadium in Varanasi pic.twitter.com/TLlXiqtwyD
— ANI (@ANI) September 23, 2023
शहडोल का किस्सा सुनाया
पीएम ने कहा कि पूर्वांचल का यह क्रिकेट स्टेडियम आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचाें के जरूरी मैदानों की जरूरत को पूरा करने का काम करेगा। पीएम ने एमपी के शहडोह का किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं शहडोल में युवाओं से मिला। उन्होंने कहा कि शहडोल मिनी ब्राजील है। वहां के युवा ने बताया कि हमारे घर में तीसरी पीढ़ी से फुटबाल खेली जा रही है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, कपिल देव, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे।