UP Global Investors Summit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Uttar Pradesh Global Investors Summit 2023) का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश सरकार पिछले कई महीनों से इसकी तैयारी में जुटी है।
साथ में दो और कार्यक्रमों की भी होगी शुरुआत
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करने के लिए लखनऊ का दौरा करेंगे। शासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान पीएम मोदी इन्वेस्ट यूपी 2.0 की लॉन्चिंग के साथ ही ग्लोबल ट्रेड शो का भी शुभारंभ करेंगे।
इस उद्देश्य से हो रहा समिट
बता दें कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटः 2023, 10-12 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन है। सरकार का उद्देश्य है कि इस आयोजन से सामूहिक रूप से प्रदेश में व्यापार के अवसरों को तलाशना और साझेदारी के लिए दुनियाभर के नीति निर्माताओं, उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, थिंक टैंकों और नेताओं को एक साथ लाया जाए।
प्रदेश सरकार देगी ये मौका
एएनआई के अनुसार इन्वेस्ट यूपी 2.0 उत्तर प्रदेश सरकार की एक व्यापक पहल है। इसके तहत प्रदेश में एक व्यापक, निवेशक-केंद्रित और सर्विस ऑरिएंटेड सिस्टम है। इससे निवेशकों को एक बेहतर और मानकों से परिपूर्ण मौका प्रदान किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश सरकार के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न देशों का दौरा करके निवेशकों से संपर्क किया था।
Edited By