Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रक्षा अडेला सोसायटी में मंगलवार को बालकनी से प्लास्टर गिरने का मामला सामने आया है। सोसायटी के लोग इस घटना से बेहद डरे हुए है। लोगों ने घटना से संबंधित फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। आरोप है कि घटिया क्वालिटी के चलते ऐसा हुआ है। सोसायटी के लोगों में इस बात का गुस्सा है। लोगों ने इसका विरोध जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बारिश शुरू होते ही आई समस्या
मंगलवार को हुई बारिश के दौरान सोसायटी में समस्या शुरू हो गई है। बालकनी से निर्माण का हिस्सा गिरने से लोगों में डर का माहौल है। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। लोगों का आरोप है कि मेंटेनेंस टीम इसका सही से रखरखाव नहीं करती है। इस वजह से आए दिन ऐसे मामले सामने आते है।
जहां गिरा हिस्सा वहां खेलते है बच्चे
सोसायटी के लोगों ने ग्रुप पर फोटो शेयर कर कहा है कि जहां पर प्लास्टर का हिस्सा गिरा है वहां पर बच्चे खेलते है। ऐसे में जिस दौरान प्लास्टर गिरा यदि उस दौरान वहां कोई बच्चा मौजूद रहता तो बड़ी घटना हो सकती थी।
सुरक्षा आडिट की मांग
सोसायटी के लोगों ने मांग की है कि पूरी सोसायटी का सुरक्षा आडिट किया जाए। ऐसा होने से यह पता चल सकेगा कि सोसायटी में कहां-कहां खामी है। सुरक्षा आडिट होने पर उनको भी डर नहीं लगेगा। यदि सोसायटी सुरक्षित होगी तो वह यहां रहेंगे, नहीं तो कुछ और विकल्प निकालेंगे।
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में रोक के बावजूद प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण, चार पर दर्ज हुआ केस