Pitbull Dog Attack: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरुवार को एक पिटबुल कुत्ते ने नौ साल के बच्चे पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्ता बच्चे की जांघ से मांस नोंच ले गया। इसके अलावा बच्चे के चेहरे और पीठ पर भी गंभीर घाव हैं। परिवार वालों ने बच्चे को मेरठ में भर्ती कराया, जहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। हैरानी की बात ये है कि हमला करने वाले पिटबुल को आवारा बताया जा रहा है।
आवारा बताया जा रहा है पिटबुल
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के नरहेड़ा इलाके का है। यहां आदिब अपने परिवार के साथ रहता है। आदिब का 9 साल का बेटा सूफियान घर के बाहर खेल रहा था। तभी वहां अचानक आए पिटबुल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले पर चीखे सूफियान को बचाने के लिए मोहल्ले के लोग दौड़े। बताया गया है पिटबुल के मालिक ने उसे छोड़ दिया है।
हालत देख मेरठ से दिल्ली रैफर किया बच्चा
लोग सूफियान को खूंखार पिटबुल से बचा पाते तब तक उसने बच्चे के चेहरे, पीठ और जांघ पर गंभीर घाव कर दिए। स्थानीय लोगों ने बताया का पिटबुल ने बच्चे की जांग से मांस का टुकड़ा नोंच लिया। सूफियान के परिवार वालों ने उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से उसे दिल्ली के लिए रैफर कर दिया है। वहीं सूचना पर नगर निगम की टीम भी हरकत में आ गई और आवारा पिटबुल को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया है।
लखनऊ में कुत्ते ने की थी मालकिन की हत्या
बता दें कि कुछ माह पहले ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पिटबुल कुत्ते ने अपनी वृद्ध मालकिन को हमला करके मार डाला था। इसके अलावा गाजियाबाद में एक बच्चे पर इसी प्रजाति के खूंखार प्रजाति के कुत्ते ने हमला किया था, जिसके बाद बच्चे के चेहरे पर 150 टांगे लगाने पड़े थे।