---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी में सिपाही को पीटने वालों का नया वीडियो देखा क्या? हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे आरोपी

पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में गश्त कर रहे सिपाही पर हमला किया गया। वायरल वीडियो में देखा गया कि एक सिपाही को बेरहमी से पीटा गया, जबकि उसका साथी तमाशा देखता रहा। घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामले की जांच शुरू की। पढ़ें लखनऊ से मानस श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 6, 2025 19:54
Pilibhit Police
पीलीभीत में पुलिसकर्मी की पिटाई पर एक्शन (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

पीलीभीत में गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कम से कम तीन-चार लोग मिलकर सिपाही की पिटाई कर रहे हैं। किसी तरह सिपाही उनसे बचकर भाग निकला। हालांकि, किसी ने उसकी पिटाई का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जिसके वायरल होने के बाद जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। अब पिटाई करने वालों का एक नया वीडियो सामने आया है।

पिटता रहा सिपाही, खड़ा देखता रहा साथी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सिपाही वहां मौजूद हैं। इसी बीच, वहां मौजूद लोग एक सिपाही को पकड़कर बुरी तरह पीटने लगे। उसे गली में पटक दिया गया और फिर उसकी पिटाई की गई। इसमें एक महिला भी शामिल दिखाई दे रही है। इस दौरान दूसरा सिपाही खड़ा होकर तमाशा देखता दिखाई दिया। मामले में एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---

कब की है घटना

घटना जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका की बताई जा रही है। शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि लगभग 1:00 बजे दो पुलिसकर्मी रात्रि गश्त कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दुकान खुली होने पर सिपाहियों ने दुकान बंद कराने की बात कही। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। महावीर नाम के सिपाही को फिल्मी स्टाइल में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। पिटाई से सिपाही नाली के पास गिर गया, उसके बाद भी दबंग लोग उसकी पिटाई करते रहे। किसी तरह साथी सिपाही ने उसे बचाया और दोनों पुलिसकर्मी मौके से जान बचाकर भाग निकले।

आरोपियों का नया वीडियो आया सामने

अब आरोपियों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पुलिस थाने में खड़े हैं और हाथ जोड़कर अपने किए की माफी मांग रहे हैं। हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए एक बुजुर्ग शख्स कह रहा है कि अब उनसे ऐसी गलती नहीं होगी और वे दोबारा प्रशासन के सामने नहीं आएंगे।


बताया जा रहा है कि शनिवार को तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आरोपियों के परिजन पहुंचे और पुलिस पर गाली-गलौज, घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप लगाया। इसके साथ ही मोहर्रम पर्व को लेकर बनाए जा रहे खिचड़ा को फेंकने का भी आरोप लगाया गया। उधर एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

First published on: Jul 06, 2025 06:54 PM

संबंधित खबरें