पीलीभीत में गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कम से कम तीन-चार लोग मिलकर सिपाही की पिटाई कर रहे हैं। किसी तरह सिपाही उनसे बचकर भाग निकला। हालांकि, किसी ने उसकी पिटाई का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जिसके वायरल होने के बाद जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। अब पिटाई करने वालों का एक नया वीडियो सामने आया है।
पिटता रहा सिपाही, खड़ा देखता रहा साथी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सिपाही वहां मौजूद हैं। इसी बीच, वहां मौजूद लोग एक सिपाही को पकड़कर बुरी तरह पीटने लगे। उसे गली में पटक दिया गया और फिर उसकी पिटाई की गई। इसमें एक महिला भी शामिल दिखाई दे रही है। इस दौरान दूसरा सिपाही खड़ा होकर तमाशा देखता दिखाई दिया। मामले में एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।
कब की है घटना
घटना जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका की बताई जा रही है। शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि लगभग 1:00 बजे दो पुलिसकर्मी रात्रि गश्त कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दुकान खुली होने पर सिपाहियों ने दुकान बंद कराने की बात कही। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। महावीर नाम के सिपाही को फिल्मी स्टाइल में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। पिटाई से सिपाही नाली के पास गिर गया, उसके बाद भी दबंग लोग उसकी पिटाई करते रहे। किसी तरह साथी सिपाही ने उसे बचाया और दोनों पुलिसकर्मी मौके से जान बचाकर भाग निकले।
आज सुबह पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक सिपाही को पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ था, ये तीनों वही हैं।#Pilibhit #UPPolice pic.twitter.com/nZneyDiOiY
---विज्ञापन---— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) July 6, 2025
आरोपियों का नया वीडियो आया सामने
अब आरोपियों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पुलिस थाने में खड़े हैं और हाथ जोड़कर अपने किए की माफी मांग रहे हैं। हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए एक बुजुर्ग शख्स कह रहा है कि अब उनसे ऐसी गलती नहीं होगी और वे दोबारा प्रशासन के सामने नहीं आएंगे।
पीलीभीत: गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
◆ दुकान खोलने पर सिपाही के एतराज पर लोगों ने की जमकर मारपीट, सिपाही पिटता रहा और साथी सिपाही मूक दर्शक बने रहे
◆ SP ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को किया गिरफ्तार #Pilibhit | UP | #ViralVideo pic.twitter.com/pmxw16vuQY
— News24 (@news24tvchannel) July 6, 2025
बताया जा रहा है कि शनिवार को तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आरोपियों के परिजन पहुंचे और पुलिस पर गाली-गलौज, घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप लगाया। इसके साथ ही मोहर्रम पर्व को लेकर बनाए जा रहे खिचड़ा को फेंकने का भी आरोप लगाया गया। उधर एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।