People Loot & Flee Chickens After Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में घने कोहरे के कारण बुधवार को नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में करीब एक दर्जन गाड़ियां नेशनल हाईवे पर आपस में टकरा गईं। इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग हादसे में घायल लोगों की मदद करने की बजाय मुर्गियां लूटते दिखाई दे रहे हैं।
In UP’s Agra, a lorry carrying chickens met with an accident in a road pile up due to dense fog. Commuters can be seen grabbing chickens and fleeing from the spot. Some bundled them in sack. pic.twitter.com/hBUaFCjj7g
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 27, 2023
---विज्ञापन---
हादसे के बीच मुर्गियां लूटने लगे लोग
नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में मुर्गियों को ले जा रही एक ट्रक लॉरी भी शामिल थी। हादसे के बाद सभी मुर्गियां सड़क पर बिखर गईं, जिसका मौके पर मौजूद सभी लोगों ने फायदा उठाया। वीडियो में लोग सड़क पर बिखरी मुर्गियों को अपने साथ ले जाते दिखाई दे रहे हैं, इनमें से कई लोग तो मुर्गियों को बोरे में भर कर ले जाते दिखाए गए। इतना ही नहीं, इन मुर्गियों के लिए लोग आपस में लड़ते हुए भी दिखाए गए। एक दूसरे वीडियो में हादसे में घायल लोग मदद के लिए चिल्लाते और चीखते दिखाए दिए, लेकिन लोगों को उसकी आवाज नहीं सुनाई दी। घायल की मदद करने की बजाय लोग सिर्फ मुर्गियां लूटने में व्यस्त रहे।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया से अंधविश्वास तक! जिंदा होने की आस में, नमक के अंदर घंटों तक रखा बेटों का शव
आगरा से कासगंज जा रही थी मुर्गियां
यह हादसा आगरा के झरना नाला इलाके के पास हुआ था, कोहरे के कारण हुए इस हादसे में सुनील कुमार की गाड़ी भी शामिल थी। सुनील ने बताया कि मुर्गियों से भरी हुई ट्रक लॉरी उन्हीं की थी। वह इन मुर्गियों को आगरा से कासगंज ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया। दुर्घटना से उनकी लॉरी का गेट टूट गया और सारी मुर्गियां सड़क पर बिखर गईं। मौके पर मौजूद सभी लोग मुर्गियां लूटने लगे। इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ। सुनील ने बताया कि उसकी गाड़ी में करीब ढाई लाख रुपये की मुर्गियां थीं।