योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की कंपनी पतंजलि देश के किसानों के लिए भी एक नई उम्मीद बनकर सामने आई है। इनके नेतृत्व में पतंजलि ने कई पहल शुरू की हैं, जिसका मकसद है किसानों की आय बढ़ाना, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना। किसानों की सहायता की मुहिम से देश का विकास करना भी एक लक्ष्य है। पतंजलि ने नागपुर में अपने मेगा फूड एंड हर्बल पार्क का उद्घाटन किया था, इसकी मदद से स्थानीय किसानों के जरिए आत्मनिर्भर देश के प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
किसानों को मिलेंगे किफायती उत्पाद
पतंजलि ब्रांड किसानों को कम दामों में प्राकृतिक खाद, बीज और तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवा रहा है। फसल का सीधा खरीदार बनने से बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी। एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क तैयार किया जा रहा है जिससे किसान अपने उत्पाद सीधे बाजार में बेच सकें। पतंजलि आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने के लिए किसानों से कच्चा माल खरीदते हैं, जैसे कि गिलोय , आंवला, शहद और एलोवेरा। देशभर में पतंजलि किसानों के लिए सेंटर खोलेगी, जो किसानों को हर स्तर पर सहयोग देंगे।
किसानों के लिए क्या होगा फायदा?
आय में इजाफा- लागत कम, मुनाफा ज्यादा।
बिचौलियों से मुक्ति- अब फसल का वाजिब दाम मिलेगा।
स्वस्थ फसल, स्वस्थ किसान- केमिकल मुक्त खेती से मिट्टी भी बचेगी और किसानों का स्वास्थ्य भी सही रहेगा।
तकनीक और मार्केटिंग सपोर्ट- पतंजलि की ब्रांड वैल्यू किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ेगी।
क्यों है ये पहल गेमचेंजर?
सालों पहले बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित कंपनी पतंजलि ने देश के FMCG क्षेत्र को भी बदल कर रख दिया है। भारत की 60% आबादी आज भी कृषि पर निर्भर करती है, लेकिन ज्यादातर किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे होते हैं। पतंजलि ने किसानों को सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता का रास्ता दिखाया है। प्राकृतिक खेती न सिर्फ पर्यावरण के लिए लाभकारी है बल्कि आने वाले समय में इससे वैश्विक मांग भी बढ़ेगी।
Patanjali Mango Panna is made from green mangoes. Mango Panna or Aam Panna is known to have numerous digestive properties. #PatanjaliProducts #MangoPanna #Patanjali pic.twitter.com/gRVtkPvy1b
— Patanjali Ayurved (@PypAyurved) April 17, 2025
किसानों की सेहत पर भी फोकस
पतंजलि का फोकस किसानों की आय ही नहीं बल्कि किसानों और उनके परिवार के लोगों की सेहत का ख्याल रखना भी है। कंपनी ने अपने आयुर्वेदिक उत्पादों के लिए सामान भी किसानों से लिया और उन्हें कम दामों में अवेलेबल भी करवाया, जिसकी मदद से हर तबके के लोगों ने इन्हें अपनाया है। हर्बल जूस, खान-पान और डेयरी उत्पादों जैसे स्वास्थ्य-केंद्रित प्रोडक्ट्स से शुरुआत की। इसके बाद धीरे-धीरे हर्बल शैंपू, टूथपेस्ट, स्किनकेयर और हेयर केयर आइटम्स भी प्रोवाइड करें। पतंजलि ने आयुर्वेदिक दवाएं, इम्युनिटी बूस्टर्स और ऑर्गेनिक सप्लीमेंट भी मुहैय्या करवाएं जो इनकी सेहत को लिए बेहतर रखने के लिए जरूरी है।
ये भी पढ़ें- पतंजलि जैविक खेती से सुधर रही मिट्टी की गुणवत्ता, किसानों का भी सशक्तिकरण, जानें कैसे