नीरज आनंद, बरेली
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खलबली मची है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में लिए फैसले के बाद भारत में वीजा लेकर आए पाकिस्तानियों में खलबली मची है। भारत ने 48 घंटे के अंदर सभी पाकिस्तानियों को वापस जाने को कहा है। इस आदेश के बाद से ही भारत आए पाकिस्तानी चिंतित है। बरेली में मां को देखने आई शहनाज भारत सरकार के इस फैसले से चिंतित है। शहनाज 45 दिन का वीजा लेकर यूपी के बरेली में स्थित अपने मायके आई थी। भारत सरकार के इस आदेश के बाद शहनाज परेशान हो गई है।
पासपोर्ट हुआ गुम
शहनाज की एक दुविधा और भी है। जब शहनाज इंडिया आ रही थी तो उसका पर्स गुम हो गया था। जिसमें पासपोर्ट समेत तमाम दस्तावेज थे। अब उसके गायब होने से वह वापस पाकिस्तान कैसे जाएगी? पर्स के गुम होने की शिकायत उसने बरेली पुलिस और प्रशासन की है। शहनाज ने कहा कि वह भारत सरकार के आदेश के बाद पाकिस्तान जाने को तैयार है। जैसा भी प्रशासन का आदेश होगा उसके अनुसार ही आगे कदम उठाएगी। शहनाज ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से दो देशों के रिश्ते खराब होते हैं। इसके अलावा आम नागरिकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। बता दें कि बरेली में पाकिस्तान के 34 नागरिक दीर्घकालीन वीजा पर रह रहे हैं। जबकि शहनाज 45 दिन का वीजा लेकर भारत आई थी।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से ऑन द स्पॉट बदला, दो आतंकी ढेर, पहलगाम हमले के बाद एक्शन में सेना
5 फैसलों से पाकिस्तान चित
बता दें कि शहनाज जैसे कितने ही पाकिस्तान भारत के अलग-अलग राज्यों में अपने परिजनों से मिलने के लिए आए हुए हैं। ऐसे में भारत सरकार के इस फैसले से सभी को पाकिस्तान जाना होगा। गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने कड़ा रूख अपनाते हुए 5 बड़े फैसले किए है इसमें सिंधु जल संधि को स्थगित करना, भारत आए पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करना, नये वीजा देने से इनकार करना, अटारी-वाघा बॉर्डर सीज करना और दोनों देशों के उच्चायोग से अधिकारियों और कर्मचारियों को कम करना शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का सोशल मीडिया अकाउंट बैन, उच्चायोग की सुरक्षा घटाई