---विज्ञापन---

‘POK में नहीं रहना चाहते वहां के लोग…’, अंबेडकरनगर में बोले सीएम योगी, पीएम मोदी को बताया संकटमोचक

आंबेडकरनगर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आंबेडकरनगर पहुंचे। यहां उन्होंने 1212 करोड़ रुपये की 2339 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावी नेतृत्व की बदौलत भारत की वैश्विक धारणा बदली है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि पीओके […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 20, 2023 16:40
Share :
Pakistan, PoK, UP CM Yogi, Ambedkarnagar News, Yogi Adityanath, PM Narendra Modi
Yogi Adityanath

आंबेडकरनगर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आंबेडकरनगर पहुंचे। यहां उन्होंने 1212 करोड़ रुपये की 2339 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावी नेतृत्व की बदौलत भारत की वैश्विक धारणा बदली है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि पीओके में रहने वाले लोग गरीब पाकिस्तान को छोड़नेप की मांग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल भारतीय इतिहास में अद्वितीय हैं। कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था, लेकिन प्रधानमंत्री मंत्री ने इसे हकीकत बना दिया। यहां तक कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रहने वाले लोग भी गरीब पाकिस्तान को छोड़ने की मांग कर रहे हैं।’

---विज्ञापन---

आज का भारत बदल गया

सीएम योगी ने कहा कि भारत के बुनियादी ढांचे का विकास हो, आंतरिक और बाहरी सुरक्षा हो या फिर गरीब कल्याण की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम हो, हर काम बड़ी ईमानदारी से किया गया है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि आज का भारत बदल गया है, जैसा कि इसके बारे में दुनिया की धारणा बदल गई है। दुनिया अब भारत को संकट में देख रही है, और प्रधानमंत्री अब ‘संकटमोचक’ के रूप में कार्य कर रहे हैं।

अब घुसपैठ की हिम्मत नहीं करता कोई

नौ साल पहले सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ होने की बात कहते हुए सीएम ने कहा कि अब ऐसा नहीं होता है। अगर कोई ऐसा करने का दुस्साहस भी करता है तो भारत आज दुश्मन को तबाह करने के लिए उसके ही गढ़ में हवाई हमले और सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस रखता है। सीएम ने कहा, नौ साल पहले इस देश में आतंकवाद, उग्रवाद, माओवाद और नक्सलवाद था, जो 115 से अधिक जिलों में फैला हुआ था। आज यह घटकर 3-4 जिलों में रह गया है। भारत की धरती से राम राज्य की नींव रखी जा चुकी है और इसकी दूरदर्शिता जल्द ही साकार होगी।

अर्थव्यवस्था के ब्रिटेन को छोड़ा पीछे

सीएम ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए ब्रिटेन को पीछे छोड़ चुका है और आज G20 देशों के समूह का भी नेतृत्व कर रहा है। पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कि मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘जहां प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन प्रदान कर रहा है, वहीं पड़ोसी देश में लोग दो वक्त के भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’

पाकिस्तान को मिल रही गुनाहों की सजा

सीएम योगी ने कहा, ‘पाकिस्तान को अपने गुनाहों की सजा मिल रही है। भारत एक नए सफर पर निकल रहा है, जबकि पाकिस्तान भूखों मर रहा है। काशी विश्वनाथ धाम हाल के वर्षों में एक भव्य धाम के रूप में विकसित हुआ है और वर्तमान में अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। ध्यान रखें कि जैसे-जैसे अयोध्या का विकास होगा, अम्बेडकरनगर को इसका सीधा लाभ होगा, और अम्बेडकरनगर को अयोध्या कॉरिडोर से सबसे अधिक लाभ होगा। यह विरासत का सम्मान है।’

कांग्रेस पर सीएम योगी ने साधा निशाना

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि सरकारी योजनाओं का पैसा आज कोई खा नहीं सकता, वह सीधे गरीबों के खाते में जाता है और बिचौलिए गायब हो गए हैं। इसके विपरीत कांग्रेस के समय में केवल 15 भेजे गए प्रत्येक 100 में से रुपया गरीबों तक पहुंचता है।

यह भी पढ़ेंSabse Bada Sawal: क्या मणिपुर को जलने से बचाने का अंतिम विकल्प राष्ट्रपति शासन है?

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 20, 2023 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें