जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गई है। हर भारतीय चाहता है कि पाकिस्तान से भारत बदला ले। भारत की डिप्लोमैटिक स्ट्राइक से पाकिस्तान बुरी तरह से घबरा गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम हमले पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने पाकिस्तान को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के लखीमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती है। भारत सरकार की सुरक्षा सेवा और सुशासन का मॉडल विकास पर आधारित है, गरीब कल्याण पर आधारित है।
यह भी पढे़ं : भारत से तनाव के बीच चीन की शरण में पाकिस्तान, शी जिनपिंग के दूत से मिले विदेश मंत्री, लगाई मदद की गुहार?
किसी भी दुश्मन को छोड़ेंगे नहीं : सीएम योगी
उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई देश की सुरक्षा में सेंध लगाएगा तो जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जिस भाषा में समझेगा, उस भाषा में जवाब देने के लिए नया भारत तैयार है। ये नया भारत है, किसी भी दुश्मन को छोड़ेंगे नहीं। योगी ने ये भी कहा कि आज विपक्ष पूरी तरह से निराश और हताश है, इसलिए समाज को जाति के आधार पर बांटना चाहता है।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ की कार्रवाई
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला बोला था। आतंकियों ने नाम-धर्म पूछ-पूछकर गालियां मारीं, जिससे 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इसके बाद भारत सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि स्थगित कर दिया और पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान डरा हुआ है।
यह भी पढे़ं : राज्यों में पहचाने जाएंगे पाकिस्तानी नागरिक, जानें मुख्यमंत्रियों की बैठक में गृह मंत्री ने क्या-क्या कहा?